Punjab University

Punjab University: ‘सीखते हुए कमाओ’ योजना के तहत छात्रों दी 5 करोड़ की फीस सहायता…

पंजाब
Spread the love

Punjab University में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है।

Punjab University News: पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) ने सत्र 2023-24 के दौरान 1 हजार 601 छात्रों (Students) को लगभग 5 करोड़ रुपए की फीस छूट और छात्रवृत्ति प्रदान की हैं। दूसरी ओर, ‘सीखते हुए कमाओ’ योजना में सुधार हुआ है, जिसमें इस सत्र में भागीदारी और फंडिंग (Funding) में वृद्धि दर्ज की गई। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब सरकार का ‘मिशन फुलकारी’ महिलाओं को देगा आत्मनिर्भरता का अवसर

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि ‘सीखते हुए कमाओ’ योजना (Earn while learning scheme) से लाभान्वित होने वाले छात्रों की संख्या में लगभग 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2022-23 में 94 छात्रों की तुलना में इस साल 109 छात्रों ने इस योजना का लाभ उठाया है। वितरित धनराशि भी 28.96 लाख से बढ़कर 41.41 लाख रुपए हो गई है। इस योजना का उद्देश्य छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ काम के अनुभव का अवसर देना है।

DSW का कार्यालय विभिन्न श्रेणियों में छात्रों को वित्तीय सहायता और छात्रवृत्ति प्रदान करता है। इनमें आवश्यकता-आधारित सहायता, आवश्यकता-सह-योग्यता छात्रवृत्ति और विकलांग छात्रों के लिए छात्रवृत्ति शामिल हैं।

ये भी पढ़ेः Punjab Board ने स्कूलों को दी बड़ी राहत, जानिए कब तक जमा कर सकेंगे कंटीन्यूएशन फीस…

इस छात्रवृत्ति (Scholarship) का वितरण ‘छात्र छात्रवृत्ति’ समिति के अध्यक्षों की अनुशंसा के आधार पर किया जाता है। इसे 9 महीने के लिए प्रदान किया जाता है। खेल छात्रवृत्ति का आकलन खेल विभाग द्वारा किया जाता है, जिसमें विभिन्न खेल गतिविधियों में छात्रों के प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाता है।