Punjab

Punjab: शिक्षकों के दूसरे बैच के प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन, फिनलैंड के राजदूत ने की मान सरकार की तारीफ

पंजाब
Spread the love

Punjab: शिक्षकों की अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग से बदलेगी पंजाब की शिक्षा व्यवस्थाः Harjot Bains

Punjab News: पंजाब के सरकारी स्कूलों को से जुड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Education Minister Harjot Singh Bains) ने भारत में फिनलैंड (Finland) के राजदूत किमो लाहदेविरता के साथ मिलकर 72 प्राइमरी विद्यालय शिक्षकों के दूसरे बैच के लिए एक सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। पंजाब भवन (Punjab Bhawan) में प्रशिक्षण कार्यक्रम (Training Programs) के उद्घाटन के बाद मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि यह बैच 15 मार्च को दो सप्ताह की ट्रेनिंग के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ टुर्कू, फिनलैंड (Finland) के लिए जाएगा।
ये भी पढे़ंः Punjab: CM मान का नशे के खिलाफ सख्त एक्शन जारी, जालंधर में नशा तस्कर के घर पर चला बुलडोजर

हरजोत सिंह बैंस ने शैक्षिक सहयोग पर की चर्चा

बीते साल 21 अक्टूबर से 8 नवंबर तक यूनिवर्सिटी ऑफ टुर्कू (University of Turku) में पंजाब के स्कूल के अध्यापकों के पहले बैच के सफल प्रशिक्षण को लेकर बताते हुए, शिक्षा मंत्री ने भारत में फिनलैंड के राजदूत किमो लाहदेविरता और यूनिवर्सिटी ऑफ टुर्कू के विशेषज्ञों के साथ पंजाब में स्कूल शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए दोनों देशों के बीच शैक्षिक सहयोग को और बेहतर करने पर विस्तार से चर्चा किए। उन्होंने विश्व स्तरीय शिक्षा प्रणाली के लिए प्रसिद्ध फिनलैंड के साथ संबंधों को और बेहतर बनाने पर विशेष जोर दिया।

पंजाब में विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने की मान सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री ने फिनलैंड की विशेष रूप से प्रारंभिक शिक्षा, शिक्षक प्रशिक्षण और डिजिटल शिक्षा जैसी क्षेत्रों में नवीनतम शैक्षिक प्रथाओं से सीखने में विशेष रुचि जाहिर की। उन्होंने प्रतिस्पर्धी युग में सफल होने के लिए जरूरी कौशल से छात्रों को सशक्त बनाने के महत्व पर जोर दिया।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

शिक्षा मंत्री ने स्कूली शिक्षकों की सराहना की

इस लक्ष्य को प्राप्त करने में अंतरराष्ट्रीय सहयोग (International cooperation) की भूमिका को बताते हुए, उन्होंने पंजाब के स्कूल शिक्षकों द्वारा नई शैक्षणिक विधियों को अपनाने की तारीफ की, जो सीखने को ज्यादा रोचक, आनंददायक और प्रभावी बनाती हैं और जिससे प्रदेश में शिक्षा के आधुनिकीकरण की मजबूत नींव रखी गई है।

ये भी पढ़ेंः Punjab: भगवंत मान सरकार का बड़ा फैसला, हाउसिंग और इंडस्ट्री प्लॉट धारकों मिली बड़ी छूट

किमो लाहदेविरता ने मान सरकार की किए तारीफ

फिनलैंड के राजदूत किमो लाहदेविरता ने शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार (Bhagwant Singh Mann Government) की दूरदर्शी और प्रगतिशील पहलों की तारीफ की। साथ ही पंजाब के साथ शैक्षिक सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने पंजाब की शैक्षिक संरचना के विकास में सहायता के प्रति फिनलैंड की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने बताया कि श्रेष्ठ शिक्षण प्रथाओं और ज्ञान के आदान-प्रदान से दोनों पक्षों को लाभ मिलेगा।

मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि मान सरकार इन प्रशिक्षण पहलों के प्रभाव को बनाए रखने और इन्हें और आगे बढ़ाने के लिए ट्रेन द ट्रेनर कार्यक्रम भी लागू कर रही है। इस कार्यक्रम के तहत चयनित शिक्षक खुद ट्रेनर बनकर अपने ज्ञान को दूसरे शिक्षकों के साथ साझा करेंगे, जिससे एक ऐसा वातावरण निर्मित होगा जो पंजाब की संपूर्ण प्राइमरी विद्यालय शिक्षा प्रणाली के लिए सकारात्मक और लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य पूरे राज्य में शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए एक आत्मनिर्भर मॉडल तैयार करना है।

स्कूल शिक्षा सचिव फिनलैंड के विशेषज्ञों की तारीफ की

स्कूल शिक्षा सचिव कमल किशोर यादव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में लगातार सहयोग के लिए फिनलैंड के विशेषज्ञों की सराहना की। उन्होंने राज्य की शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने में इस सहयोग के प्रभाव को बताया। एससीईआरटी, पंजाब की निदेशक श्रीमती अमनिंदर कौर बराड़ ने फिनलैंड के विशेषज्ञों का धन्यवाद किया और पंजाब में प्राइमरी शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में इस अंतरराष्ट्रीय सहयोग के महत्व पर जोर दिया।