रेलवे ट्रैक की मरम्मत की वजह से परेशान हो रहे हैं Train यात्री
Punjab: पंजाब में ट्रेन यात्री (Train Passenger) को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है। पंजाब में रेलवे यातायात अवरोध (Railway Traffic Blockage) के कारण राज्य में ट्रेनें देरी से चल रही हैं। यह सिलसिला अगले सप्ताह तक जारी रहेगा। उक्त अवरोध के कारण जालंधर और जालंधर कैंट (Jalandhar Cantt) से चलने वाली करीब 22 ट्रेनें प्रभावित होंगी। इसमें कई प्रमुख ट्रेनों के नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ेः Punjab: CM Maan का बड़ा ऐलान..अब फायर ब्रिगेड विभाग में लड़कियां भी करेंगी काम
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि शान-ए-पंजाब, नंगल डैम, दिल्ली सुपरफास्ट और अन्य ट्रेनें रद्द (Trains Cancelled) कर दी गई हैं। सरबत दा भला एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया है। जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ये ट्रेनें पिछले मंगलवार से ही प्रभावित हैं। अमृतसर, चंडीगढ़ और जालंधर में निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते ये ट्रेनें प्रभावित रहेंगे।
ये ट्रेनें रहेगी प्रभावित
27 अगस्त तक लुधियाना छेहरटा एमईएमयू 04591-92, दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22430 और 26 अगस्त तक अमृतसर से नई दिल्ली शान ए पंजाब 12497-98, नंगल डैम अमृतसर 14506-05 रद्द रहेगी।
वहीं नई दिल्ली लोहियां खास सरबत द भला एक्सप्रेस 22479 को भी डायवर्ट रूट से चलाया गया। जो 21, 24, 25 अगस्त और लोहियां खास-नई दिल्ली सरबत द भला एक्सप्रेस 22480 को 24 और 25 अगस्त को जालंधर नहीं आएगी। उसे डायवर्ट करके लुधियाना, नकोदर से लोहिया खास ले जाया जाएगा।
ये भी पढ़ेः Punjab: SAD पर फूटा CM Maan का गुस्सा..बोले ‘पंथ के नाम पर वोट मांगती है..नहीं की पंजाब की बात
इसी तरह से 22480 लोहिया से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन का 24 व 25 अगस्त को सुल्तानपुर, कपूरथला व जालंधर सिटी पर स्टॉपेज नहीं होगा, इस ट्रेन को लोहियां से नकोदर के रास्ते लुधियाना भेजा जाएगा।
वहीं, अमृतसर चंडीगढ़ (Amritsar Chandigarh) 12412 को 24 से 26 अगस्त तक, कालका श्री माता वैष्णो देवी 14503 को 23 अगस्त, श्री माता वैष्णो देवी कालका 14504 को 24 अगस्त, जालंधर सिटी से अंबाला कैंट 04690-89 और चंडीगढ़ अमृतसर 12411-12 को 24 से 26 अगस्त तक, पठानकोट जालंधर सिटी स्पेशल 04642 और जालंधर सिटी पठानकोट स्पेशल 06949 को 24 अगस्त रद्द रहेगी।