Punjab की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है।
Punjab Traffic Rules: पंजाब की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) की अनदेखी करना महंगा पड़ेगा, क्योंकि नियमों की अनदेखी करने वालों का उसी समय चालान (Challan) करना पुलिस के लिए बेहद आसान होने वाला है। बता दें कि मोहाली के चुनिंदा 20 प्वाइंट पर 400 हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरों (CCTV Cameras) के लगाए जाने का काम अपने अंतिम पड़ाव पर है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab में 59 लाख मीट्रिक टन धान की हुई आमद; 54 लाख मीट्रिक टन धान की गई खरीद: मंत्री लाल चंद
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि नवंबर माह में इन कैमरों की मदद से पुलिस ट्रैफिक (Police Traffic) नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के चालान काटने का काम शुरू कर देगी। जिसके लिए पंजाब पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन ने लगभग सभी औपचारिकता पूरी कर ली हैं।
मोहाली (Mohali) के लगभग सभी मुख्य सड़कों पर कैमरे लगा दिए गए हैं। कुछ जगहों पर गमाडा द्वारा सड़कों को चौड़ा करने का काम चल रहा है, वहां अभी कैमरे नहीं लग सके हैं। P.P.H.C. के अधिकारियों के मुताबिक जिन जगहों पर कैमरे लग गए हैं, उन जगहों पर चालान नवंबर माह से शुरू हो जाएंगे।
इस जगह पर बनाया गया है कमांड सेंटर
इन कैमरों का कमांड सेंटर मोहाली (Mohali) के सोहाना पुलिस थाने में बनाया गया है। यहीं से सभी कैमरे आप्रेट होंगे। यहां बड़ी बड़ी स्क्रीनें लगा दी गई हैं। जहां पूरे शहर का ट्रैफिक का हाल देखा जाएगा। चालान तो ये कैमरे करेंगे ही साथ ही अगर कोई शख्स अपराध करता है या कोई दुर्घटना घटित होती है, तो कमांड रूम का ऑपरेटर तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना जारी करेगा। जिस से पुलिस चंद मिनटों इन जगहों पर पहुंच जाएगी।
ये भी पढ़ेः Punjab News: कारोबारियों से CM Mann ने बड़ा वादा कर दिया
अनदेखी करने पर कटेगा भारी-भरकम चालान
बता दें कि नवंबर में कैमरे शुरू हो जाएंगे और चालान (Challan) करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालान सीधा अनदेखी करने वाले के मोबाइल में मैसेज के जरिए पहुंच जाएगा।