Punjab: मान सरकार ने जारी किया निर्देश, तहसीलों में 31 जनवरी तक सभी कैमरे चालू किए जाएं
Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार पंजाब के लिए विकास के लिए ढ़ेरों काम कर रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) पंजाब में चल रहे सभी कार्यों की समय समय पर निगरानी और समीक्षा भी करते रहते हैं। कामों में लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई भी करते हैं। आपको बता दें कि पंजाब की मान सरकार (Mann Government) ने लोगों की सुविधा के लिए तहसील (Tehsil) में स्थित रजिस्ट्रार और सब रजिस्ट्रार ऑफिसों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। इसके पीछे मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) की मंशा यह थी कि इन दफ्तरों में काम के लिए आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी और समस्या न हो। साथ ही लोगों का काम भी सही तरीके से हो।
ये भी पढ़ेंः Punjab: पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों के लोग पंजाब सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं: Sandeep Saini

लेकिन प्रशासन की तरफ से की गई चेकिंग के दौरान सामने आया कि कैमरे सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं। चेकिंग के दौरान पता चला कि सिर्फ तीन कैमरे ही काम कर रहे थे। अब भगवंत मान सरकार ने 31 दिसंबर तक सभी कैमरे चालू करने के आदेश दे दिए हैं। इस विषय में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
मान सरकार ने जारी किया आदेश
मान सरकार (Mann Government) की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सब रजिस्ट्रार ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार दफ्तरों में चार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनमें से दो सीसीटीवी हैं। सब रजिस्ट्रार/ जाइंट सब रजिस्ट्रार कार्यालय (Registrar’s Office) के अंदर (जहां आईडी सत्यापित की जाती है) और कार्यालय के बाहर (जहां जनता इंतजार करती है) दो कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों को लगाने का उद्देश्य यह है कि डिप्टी कमिश्नर जांच कर सकें कि उनके ऑफिस में उपलब्ध सब रजिस्ट्रार/ जाइंट सब रजिस्ट्रार ठीक से काम कर रहे हैं और यह देख सकें कि जनता को वसीयत पंजीकृत कराने में कोई कठिनाई तो नहीं हो रही है। इससे कामों में पारदर्शिता लाना था।
ये भी पढे़ंः Punjab की ‘धी अनमोल दात’ पहल को लैंगिक समानता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय मान्यता मिली: Dr. Baljit Kaur
लेकिन पिछले सप्ताह हुई जांच में सामने आया है कि 180 सब रजिस्ट्रार/ जाइंट सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में जहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, उनमें से केवल तीन कैमरे ही चल रहे थे। यह स्थिति पूर्णतः संतोषजनक नहीं है।
जारी आदेश में निर्देशित किया गया है कि दिनांक 31.01.2025 तक अपने जिले के प्रत्येक सब रजिस्ट्रार/ जाइंट सब रजिस्ट्रार कार्यालय में सीसीटीवी (CCTV) स्थापित कर इस विषय पर तत्काल कार्यवाही करें। साथ ही सभी कैमरे चालू होने चाहिए। नही हो रहा तो कैमरे लगाने वाली कंपनी से संपर्क किया जाए।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि सभी सीसीटीवी है कैमरें आईपी पते पर आधारित हैं। इसलिए, जिले के प्रत्येक कार्यालय के सीसीटीवी को अपने कंप्यूटर/मोबाइल पर एक्सेस करने के लिए कहा जाता है। कैमरों का लिंक लोड किया जाना चाहिए, जिससे किसी भी समय अपने जिले के किसी भी सब रजिस्ट्रार/ ज्वाइंट सब रजिस्ट्रार कार्यालय में की उपस्थिति और जनता की भीड़ की स्थिति की जांच कर सकें।
आदेश में आगे कहा गया है कि जिले के कुछ उप-पंजीयक/संयुक्त उप-पंजीयक कार्यालयों के सीसीटीवी प्रतिदिन जांचें। लाइव फुटेज के माध्यम से अनिर्धारित चेकिंग की जाए। साथ ही सीसीटी.वी कैमरों की चेकिंग भी अधोहस्ताक्षरी एवं मुख्यालय के संबंधित अधिकारियों द्वारा की जाएगी।

