Punjab

Punjab: विद्यार्थियों के सपनें होंगे साकार, मान सरकार ने विद्यार्थियों के लिए शुरू की अनूठी पहल

पंजाब
Spread the love

Punjab के विद्यार्थियों के लिए बड़ी और अच्छी खबर, मान सरकार ने शुरू की अनूठी पहल

Punjab News: पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार राज्य में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए खूब काम कर रही है। इसी क्रम में पंजाब की मान सरकार (Mann Government) ने एक नई और कल्याणकारी पहल की शुरुआत की है। आपको बता दें कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों से पास होने वाले विद्यार्थियों के सपनों को पूरा करने के लिए मान सरकार ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों तक पहुंचने के लिए एक अनूठी पहल शुरूआत की है। सरकार के इन पहल के तहत उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने, उन्हें समझने और पूरा करने में सहयोग देने के लिए एक ऑनलाइन फॉर्म (Online Form) भरवाया गया है। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Education Minister Harjot Singh Bains) ने जानकारी दी कि शिक्षा विभाग (Education Department) की तरफ से 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं देने वाले सभी विद्यार्थियों के साथ एक गूगल फॉर्म साझा किया गया है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार का फैसला, अब पशुओं का विषरोधी इलाज होगा फ्री, पशुपालकों को मिली बड़ी राहत

Pic Social Media

मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने कहा कि इस फॉर्म में विद्यार्थियों से उनकी भविष्य की योजनाओं, जैसे उच्च शिक्षा, उद्यमिता, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और दीर्घकालिक लक्ष्यों के बारे में सवाल किया गया है। एकत्रित की जाने वाली सभी जानकारी से प्रदेस सरकार को विद्यार्थियों की शैक्षणिक और व्यावसायिक योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए उचित योजना बनाने में मदद मिलेगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने आगे जानकारी दी कि यह पहल राज्य सरकार को विद्यार्थियों की इच्छाओं और लक्ष्यों को पूरा करने के लिए जरूरी सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। स्कूल शिक्षा मंत्री (School Education Minister) ने कहा कि स्कूल प्रमुखों को पहले ही यह तय करने के लिए निर्देश दिए गए हैं कि सभी विद्यार्थी व्यक्तिगत रूप से यह एस्पिरेशन फॉर्म भरें और विद्यार्थियों को इसे भरने के लिए जरूरी सहायता प्रदान करें। इस पहल की निगरानी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं, ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक नोडल अधिकारी (B.N.O.) इसकी देखरेख करेंगे। मंत्री ने कहा कि मुख्यालय के अधिकारी लाइव डैशबोर्ड के माध्यम से बैकएंड सहायता प्रदान करेंगे, जिससे प्रत्येक जिले में भरे गए फॉर्मों की प्रगति को ट्रैक किया जाएगा।

ये भी पढे़ंः Punjab: मान सरकार की नई पहल, राज्य में जल्द लागू होगी मेंटल हेल्थ पॉलिसी, सामने आया बड़ा अपडेट

शिक्षा मंत्री ने कहा कि 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थियों के साथ सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) का शुभकामनाओं भरा संदेश भी शेयर किया गया है। इस पत्र में मुख्यमंत्री ने न केवल प्रत्येक विद्यार्थी को दिल से शुभकामनाएं दी हैं, बल्कि इस महत्वपूर्ण समय में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर भी जोर दिया है। उन्होंने परीक्षाओं से जुड़े तनाव को प्रबंधित करने के लिए विद्यार्थियों को मार्गदर्शन भी प्रदान किया है।