Punjab: पहलगाम हमले के बाद पंजाब पुलिस अलर्ट मोड में, आतंकी ठिकानों पर होगी छापेमारी
Punjab News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद से ही पंजाब हाई अलर्ट पर है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने पंजाब में हाई लेवल (High Level Meeting) की बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। आपको बता दें कि अब पंजाब पुलिस के महानिदेशक गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने राज्य के सभी पुलिस कमिश्ररों और एस.एस.पीज. (S.S.P) के साथ आनलाइन बैठक (Online meeting) करके उन्हें सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं।

ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार का बड़ा कदम, स्कूलों के 500 मीटर के दायरे में एनर्जी ड्रिंक्स की बिक्री पर रोक
डी.जी.पी. गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने सभी पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्राधिकारों में हाई अलर्ट करने के निर्देश दिए और कहा कि कश्मीर की आतंकी घटना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और शांति को बनाकर रखना पंजाब पुलिस का पहला कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इस समय पंजाब में पूरी तरह से शांति को बहाल रखना हमारा पहला कर्तव्य है। उन्होंने आगे कहा कि आतंकियों के संभावित ठिकानों पर छापे मारे जाएं और गैंगस्टरों की गतिविधियों पर पूरी तरह से नजर रखी जाए क्योंकि कश्मीर में आतंकी हमले के बाद देश विरोधी ताकतें और तत्व पंजाब में स्थिति का फायदा उठा कर गड़बड़ करवाने की कोशिश कर सकते हैं।
ये भी पढे़ंः Punjab: मान सरकार का नया अभियान, अवैध कब्जों से छुड़ाई जाएगी सरकारी जमीन
आपको बता दें कि पंजाब की सीमा पाकिस्तान के साथ लगती है इसलिए पंजाब में हाई अलर्ट रखना जरूरी है। पंजाब पुलिस के डीजीपी ने आला पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह अपने अधीन आते क्षेत्रों में सभी पुलिस थानों के एस.एच.ओज. तथा डी.एस.पी. व अन्य गैजेटेड अधिकारियों को फील्ड में रहने के निर्देश जारी करें। डी.जी.पी. गौरव यादव ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि पाकिस्तान या उसकी एजेंसी आई.एस.आई. की किसी भी हरकत को सहन नहीं किया जाएगा और उसे मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।

