Punjab: केक खाने से बच्ची की मौत मामले की रिपोर्ट आ गई..बड़ा सच सामने आया

Trending पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब में केक खाने से बच्ची की मौत मामले की रिपोर्ट आ गई है। पंजाब शहर (Punjab City) के अमन नगर की बच्ची मानवी की केक (Cake) खाने से हुई मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की तरफ से बेकरी के लिए गए 4 सैंपलों (Samples) की रिपोर्ट आ गई है। सामने आया बड़ा सच…
ये भी पढ़ेः किसानों को मंडियों में कोई दिकक्त नहीं आने दी जायेगीः अनुराग वर्मा

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
पंजाब में केक खाने से बच्ची की मौत मामले की रिपोर्ट आ गई है। आपको बता दें कि इनमें से 2 सैंपल सब-स्टैंडर्ड आए हैं। इसकी पुष्टि करते हुए जिला स्वास्थ्य अफसर डॉ. विजय कुमार जिन्दल (Dr. Vijay Kumar Jindal) ने बताया कि केक की क्रीम निर्धारित नियम पूरे नहीं करती। सब-स्टैंडर्ड संबंधी उन्होंने बताया कि जिसमें खाने वाले पदार्थों की उचित मात्रा नहीं पाई जाती।

उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में वह अब बेकरी को नोटिस (Notice) निकालेंगे। और उनको किसी अन्य लैबोरेट्री से चेक करने का मौका दिया जाएगा। यदि बेकरी मालिक ने किसी अन्य लैब (Lab) से चैक करवाने से मना कर दिया तो इस सम्बन्ध में केस लांच किया जाएगा। और आगे माननीय अदालत ही फैसला करेगी।

ये भी पढ़ेः Punjab News: पंजाब के लोग ये ज़रूरी ख़बर ज़रूर पढ़ें

बेकरी मालिक की अग्रिम जमानत की अर्जी नामंजूर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इधर आज बेकरी के मालिक गुरप्रीत सिंह ने पटियाला (Patiala) में अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी। इसको अदालत (Court) ने न मंजूर कर दिया है। अब गुरप्रीत सिंह पहले जमानत के लिए हाईकोर्ट जा सकते हैं। दूसरी तरफ पुलिस का दावा है कि गुरप्रीत सिंह की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।