Punjab News: पंजाब की 8 पंचायत पर दोबारा चुनाव (Election) होंगे। बता दें कि मंगलवार को पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के दौरान कई जगह हिंसा और कई अन्य समस्याएं हुईं। जिसको लेकर जिलों के डिप्टी कमिश्नर (DC) से मिली रिपोर्ट के बाद इलेक्शन कमीशन (Election Commission) ने 4 जिलों की 8 पंचायतों में पंचायतों के चुनाव दोबारा करवाने का फैसला लिया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab By-Election: पंजाब की चार सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 13 नवंबर डालें जाएंगे वोट
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि दोबारा चुनाव (Election) कब होगा, इसकी तारीख घोषित नहीं की गई है। इस बारे भी जल्दी ही फैसला लिया जाएगा। जहां पर दोबारा चुनाव है, उनमें मानसा, फिरोजपुर, मोगा और पटियाला जिले की 8 पंचायतें शामिल हैं।
इलेक्शन कमीशन (Election Commission) से मिली जानकारी के अनुसार जिला मानसा की पंचायत मानसा खुर्द में सरपंच और 5 पदों को चुनाव दोबारा होगा। इसी तरह फिरोजपुर की गांव लोहके खुर्द में पंचायत का चुनाव दोबारा होगा। जिला मोगा की पंचायत कोटला मेहर सिंह वाला के पोलिंग बूथ नंबर 118 और 119 में दोबारा मतदान के आदेश दिए गए हैं। जिला पटियाला के गांव खुड्डा ब्लॉक (संगरूर), गांव पंचायत खेती राजू ब्लॉक भुनेरहेरी और गांव पंचायत करीम नगर में दोबारा चुनाव करवाने का फैसला लिया गया है।
वोटरों को मतदान में आई थी दिक्कत
इसी तरह निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने आदेश दिया है कि गांव पंचायत लखमीर के उत्तर, ब्लॉक मदमोट जिला फिरोजपुर का चुनाव रद्द होगा। क्योंकि वोटरों को मतदान करने में दिक्कत आई थी।
कैंडिडेट की मौत के कारण दोबारा होगा चुनाव
इसके अलावा कमीशन ने कैंडिडेट के मृत्यु की वजह से 2 पंचायतों का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। इनमें गांव पंचायत लंगोमहल ब्लॉक रामदास और ग्रांम पंचायत कल्लू सोहल ब्लॉक काहनुवान शामिल है।
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब जल्द ही देश के डिजिटल हब के रूप में उभरेगा: CM Maan
राज्य में 13937 है पंचायतें
राज्य में कुल 13,937 ग्राम पंचायतें (Panchayats) हैं। इनमें 3798 सरपंच पहले ही निर्विरोध चुने गए थे। वहीं, 48861 पंच भी बिना मतदान के घोषित हो चुके हैं। इसके अलावा 25588 सरपंच पद और 80598 पंच पद के लिए मतदान हुआ था। चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से हुआ था।