Punjab News: पंजाब सरकार की ओर से अमृतसर में मनाया जा रहा रंगला पंजाब (Rangla Punjab) आज से शुरू हो रहा है। यह कार्यक्रम 29 फरवरी तक चलने वाले रंगारंग पंजाब मेले का उद्घाटन खालसा कॉलेज में किया जाएगा। और पहले दिन प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक सुखविंदर (Sukhwinder) दर्शकों के रूबरू होंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः चंडीगढ़ में 3 दिवसीय रोज फेस्ट की शुरुआत.. कंवर ग्रेवाल-अंकित तिवारी जमाएंगे रंग
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
यह कार्यक्रम 29 फरवरी तक चलने वाले रंगारंग पंजाब मेले का उद्घाटन खालसा कॉलेज (Khalsa College) में किया जाएगा। और पहले दिन प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक सुखविंदर दर्शकों के रूबरू होंगे। इस 7 दिवसीय मेले के दौरान अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जो खालसा कॉलेज से शुरू होंगे।
पार्टीशन म्यूजियम में साहित्य उत्सव
इस बीच 24 और 25 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक पार्टीशन म्यूजियम में साहित्य उत्सव, 24 फरवरी को शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक रंजीत एवेन्यू ग्राउंड में और 25 फरवरी को ट्रिलियम मॉल में कार्निवाल परेड की जायेगी।
सेवा स्ट्रीट नामक कार्यक्रम का आयोजन
इसी प्रकार 24 से 29 फरवरी तक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक टाउन हॉल हेरिटेज स्ट्रीट में सेवा स्ट्रीट नामक कार्यक्रम (Seva Street program) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रक्तदान शिविर के अलावा जरूरतमंद लोगों की मदद भी की जाएगी और इसी तरह 24 से 29 फरवरी तक सुबह 11:00 बजे से रात 10:00 बजे तक रंजीत एवेन्यू दशहरा ग्राउंड में फूड स्ट्रीट एंड शॉपिंग फेस्टिवल भी किया जाएगा।
कंपनी बाग में रात्रि 6.00 से 8:30 बजे तक डिजिटल फेस्ट और इसी तरह 28 फरवरी को शाम 7:00 बजे से रंजीत एवेन्यू दशहरा ग्राउंड में एक रंगारंग कार्यक्रम होगा जिसमें लोकप्रिय गायक अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
रणजीत एवेन्यू ग्राउंड में समापन होगा
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इसी तरह 25 फरवरी को सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक आनंद अमृत पार्क से साढा पिंड तक ग्रीनथॉन, 26 फरवरी को शाम 7:00 बजे से किला गोबिंदगढ़ में पंजाबी फोक नाइट और 29 फरवरी को रणजीत एवेन्यू ग्राउंड में शाम 6:30 बजे इसका समापन समारोह होगा।
कई पंजाबी सिंगर और एक्टर ले रहे हिस्सा
इस फेस्टिवल में कई बड़े पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) और एक्टर हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें हरजीत हरमन, कंवर ग्रेवाल, कुलविंदर बिल्ला, लखविंदर वडाली, सिकंदर सलीम और वारिस ब्रदर्स शामिल हैं जो कि अपनी कला से लोगों का मनोरंजन करेंगे।
समारोह के लिए गायक सुखविंदर सिंह ने अमृतसर पहुंचने से पहले लैंड करते हुए ही अपनी जन्मभूमि को प्रणाम कहा। वहीं मेहमानों के स्वागत के लिए शहर की दीवारों पर भी पेंटिंग की गई है और स्वागत के लिए अफसरों की ड्यूटी भी लगाई गई है।