Punjab

Punjab: जल्द खाली होंगे पंजाब के खाद्य भंडार, जानिए FCI ने क्यों लिया ये फैसला?

पंजाब
Spread the love

Punjab खाद्य भंडार जल्द होंगे खाली, जानिए FCI ने लिया ये फैसला..

Punjab News: पंजाब खाद्य भंडार जल्द खाली होंगे। बता दें कि पंजाब के भरे हुए गोदामों (Warehouses) में जगह खाली करने के लिए भारतीय खाद्य निगम (Indian Food Corporation) अक्टूबर के अंत तक 15 लाख टन चावल बाहर भेजेगा। यह जानकारी राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारुचक (Minister Lal Chand Kataruchak) ने दी है।
ये भी पढ़ेः Punjab: पंचायत चुवाव के बूथों को लेकर स्कूल प्रशासन को जारी किए गए ये ऑर्डर…पढ़िए खबर…

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

राज्य में करीब 212 लाख टन भंडारण क्षमता है, जिसमें से करीब 80 प्रतिशत पिछले सीजन में खरीदे गए गेहूं, धान और चावल से भरा हुआ है। मंत्री लाल चंद कटारुचक (Minister Lal Chand Kataruchak) ने कहा कि 31 दिसंबर तक 20 विशेष मालगाड़ियों, कंटेनरों और ट्रकों में करीब 40 लाख टन चावल राज्य के गोदामों से बाहर भेजा जाएगा, जिससे आगामी धान की फसल के लिए पर्याप्त भंडारण हो जाएगा।

पंजाब को इस सीजन में 185 लाख टन धान (Paddy) की बंपर फसल की उम्मीद है, जिसकी प्रोसेसिंग करने के बाद करीब 120 लाख टन चावल मिलेगा। मंत्री ने आगे कहा कि सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) मोड पर और गोदामों का निर्माण किया जा रहा है और मार्च 2025 तक पंजाब के पास 90 लाख टन अतिरिक्त भंडारण स्थान होगा।

इस सप्ताह की शुरुआत में पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा था कि कुछ पुराने अनाज को बाहर निकाला जाए जिससे नई खरीद के लिए पर्याप्त जगह सुनिश्चित की जा सके।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः उद्योगपतियों को Punjab में कोई समस्या नहीं आने देंगे: तरुनप्रीत सिंह सौंद

बासमती चावल की खरीद हुई शुरू

मीडिया रिपोर्ट के रिपोर्ट मुताबिक, राज्य में धान की कटाई पहले ही शुरू हो चुकी है। पंजाब सरकार (Punjab Government) ने चावल मिल मालिकों के परिसर में ताजा धान का स्टॉक रखने के तैयारी पर भी विचार किया था, लेकिन इसका विरोध किया गया।

मंत्री कटारूचक (Minister Kataruchak) ने किसानों से रेलवे ट्रैक को अवरुद्ध करने से बचने को कहा, क्योंकि इससे खाद्यान्नों के परिवहन में बाधा आएगी। मंत्री कटारूचक ने यह भी बताया कि आढ़तियों ने बासमती चावल की खरीद शुरू कर दी है।