Punjab

Punjab: पंजाबियों की परेशानी होगी दूर, मिलेगी पर्याप्त बिजली, मान सरकार ने अधिकारियों को दिए सख्त आदेश

पंजाब
Spread the love

Punjab: बिजली की ढीले तारों और कम वोल्टेज की समस्याओं पर मान सरकार सख्त

Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर है। आपको बता दें कि इस बार मार्च के महीने से ही गर्मी की शुरुआत हो गई है। गर्मी को देखते हुए मान सरकार (Mann Sarkar) ने भी बिजली विभाग को अहम निर्देश दे दिए हैं। पंजाब के लोगों को गर्मी में भरपूर बिजली मिले, इसके लिए पूरी तैयारी है। इसी क्रम में पंजाब सरकार (Punjab Government) के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक (Minister Lal Chand Kataruchak) ने कहा कि देखने में आया है कि कई गांवों में बिजली की ढीली तारें, बिजली कम आना, बक्से टूटे, कम वोल्टेज (Low Voltage) से संबंधित समस्याएं आ रही है। इसको लेकर मंत्री कटारूचक ने बिजली अधिकारियों के साथ मीटिंग और अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं का हल खुद बिजली विभाग के अधिकारी गांवों में जाकर करेंगे।
ये भी पढे़ंः Punjab News: मान सरकार के 3 साल बेमिसाल

Pic Social Media

इस मीटिंग में गांवों में बिजली सप्लाई से संबंधित समस्याओं जैसे ढीली बिजली के तारें, कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मरों के साथ वोल्टेज की समस्या, ट्रांसफार्मर लगाने में आ रही परेशानियां, गलत स्थानों पर लगे ट्रांसफार्मर, टूटे हुए मीटर बॉक्स आदि समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। मंत्री ने हर समस्या का समय पर समाधान करने के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि पंजाब के कुछ गांवों में लोगों के घरों में बिजली की निकल रही तारें नीचे होने के कारण बड़ा खतरा बना हुआ है। इसको लेकर मान सरकार (Mann Government) के मंत्री ने करीब 11 गांवों में इन तारों को शिफ्ट करने के लिए अपने कोटे से करीब 10 लाख रुपये पावरकॉम को दिए। उन्होंने बताया कि इन 11 गांवों के लोगों को जल्द ही समस्याओं से निजात दिलाई जाए।

ये भी पढे़ंः Punjab: CM मान की बड़ी पहल, अमृतसर-लुधियाना और जालंधर में बनेगी विश्व स्तरीय सड़कें

इस बैठक में पावरकॉम के एक्सईएन जसविंदर सिंह, बीसी विंग के जिला प्रधान नरेश सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष पवन कुमार फौजी, चेयरमैन ठाकुर मनोहर सिंह, सचिव सौरभ बहल, भूपिंदर सिंह मुन्ना, ब्लॉक अध्यक्ष सूबेदार कुलवंत सिंह, जंग बहादुर, खुशबीर काटल, सुरिंदर शाह, सोहन लाल, बलजिंदर कौर, कुलदीप पटवा आदि उपस्थित थे।