Punjab

Punjab: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 126 क्लर्कों को सीनियर सहायक के तौर पर पदोन्नति

पंजाब राजनीति
Spread the love

इन पदोन्नतियों से डी. ई. ओ. दफ़तरों और डी. आई. ई. टीज़. में सीनियर सहायकों के सभी खाली पद भर जाएंगे: हरजोत सिंह बैंस

Punjab News: अपने कार्यबल को और मज़बूती देते हुये पंजाब के स्कूल शिक्षा विभाग ने 126 क्लर्कों को सीनियर सहायक के तौर पर पदोन्नत किया है। यह फ़ैसला न सिर्फ़ प्रशासनिक कुशलता को बढ़ाएगा बल्कि कर्मचारियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए भी प्रेरित करेगा।

ये भी पढ़ें: Punjab: नशा पीड़ितों के इलाज के लिए पुलिस और ज़िला प्रशासन ने ‘प्रोजेक्ट आस’ की शुरुआत की

आज यहाँ जारी प्रैस बयान में पंजाब स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि इन पदोन्नतियों से ज़िला शिक्षा अफसरों ( डीईओ) के दफ्तरों और ज़िला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थाओं (डीआईईटीज़) में सीनियर सहायकों के सभी खाली पड़े पद भर जाएंगे, जो बेहतर शासन प्रदान करने की तरफ एक अहम कदम है।

ये भी पढ़ें: Punjab News: ’युद्ध नशों विरुद्ध’ के 110वें दिन पंजाब पुलिस द्वारा 132 नशा तस्कर गिरफ़्तार

पदोन्नत हुए कर्मचारियों को बधाई देते हुये हरजोत सिंह बैंस ने उनको इस मौके का लाभ उठाते हुये अपनी कारगुज़ारी को और बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि उनको भरोसा है कि यह पदोन्नतियां स्टाफ को और भी बेहतर ढंग से सेवाएं प्रदान करने के लिए उत्साहित करेंगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को पदोन्नति देना और खाली पड़े पदों को भरना स्कूल शिक्षा विभाग की कार्य प्रक्रिया को और सुचारू बनाने और प्रशासनिक कुशलता को बढ़ाने सम्बन्धी समर्पित भावना को दर्शाता है।