Punjab: पहलगाम आतंकी हमला बेहद निंदनीय: CM मान
Punjab News: जश्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) ने पूरे देश को हैरान कर दिया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब में रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) लगातार अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं और सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं। पंजाब (Punjab) की दूसरे राज्यों से लगती सीमाओं विशेषकर पठानकोट के इलाके में पुलिस ने विशेष चेकिंग और नाकाबंदी कर वाहनों और संदिग्धों की जांच शुरू कर दी है। पंजाब पुलिस की तरफ से प्रदेश में रेड अलर्ट (Red Alert) जारी कर पुलिस थानों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार का बड़ा कदम, स्कूलों के 500 मीटर के दायरे में एनर्जी ड्रिंक्स की बिक्री पर रोक
वहीं सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने एक हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग बुलाई। मीटिंग के बाद सीएम मान ने पहलगाम आतंकी हमले को बेहद निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि चाहे जो भी धर्म हो ऐसी घटना को स्वीकार नहीं किया जा सकता। आतंक का कोई धर्म नहीं होता है। घटना को देखते हुए पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि जम्मू कश्मीर में रुके पंजाबियों को वापिस लाने के लिए पुलिस लगातार एजेंसियों के संपर्क में है।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने आगे कहा कि पंजाब की सीमाएं पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर से भी लगती है। बॉर्डर पर पंजाब पुलिस हर दिन ड्रोन पकड़ रही है। जो ड्रोन पकड़े जा रहे है उसके ऑपरेटिव से पता लगता है कि अब स्मगलर और गैंगस्टर इकट्ठे हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इंटेलीजेंस (Intelligence), विजिलेंस के हेड के अलावा डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी के साथ बैठक की। पंजाब में हाई अलर्ट रखा गया है। सीएम मान ने कहा कि ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने इस बैठक के बाद कहा कि कल शाम से ही पंजाब में सिक्योरिटी अलर्ट बढ़ा दिया है। डीजीपी ने बताया कि पंजाब में पब्लिक प्लेस, धार्मिक स्थलों, पॉलिटिकल रैली, टूरिस्ट प्लेस पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। अमेरिका, कनाडा सहित दूसरे देशों में आतंकी बैठे हैं उन पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी, बगलामुखी, ज्वाला मंदिर में भी लोग पंजाब से होकर जाते हैं।
ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार का नया अभियान, अवैध कब्जों से छुड़ाई जाएगी सरकारी जमीन
डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने बताया कि कश्मीर से लेकर पंजाब तक में पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई अपने आतंकी मंसूबों को अंजाम देने में जुटे है। पठानकोट में आर्मी, बीएसएफ और पंजाब पुलिस लगातार ज्वाइंट ऑपरेशन चला रही है। पठानकोट में बीते दिनों आर्मी के वर्दी में जो संदिग्ध दिखे थे उनका कठुआ में एनकाउंटर हुआ था।

