Punjab

Punjab: पंजाब के ग्रामीण चौकीदारों को मान सरकार का तोहफा, मानदेय में हो गई बढ़ोत्तरी

पंजाब
Spread the love

Punjab: पंजाब के ग्रामीण चौकीदारों का मान सरकार ने बढ़ाया मानदेय

Punjab News: पंजाब के ग्रामीण चौकीदारों को राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने बड़ा तोहफा दे दिया है। आपको बता दें कि पंजबा की भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने राज्य के प्रत्येक वर्ग की भलाई के लगातार का कर रही है। इसी क्रम में सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने ग्रामीण चौकीदारों (Rural Watchmen) के मानदेय में वृद्धि करने का फैसला लिया है। कैबिनेट द्वारा पारित इस फैसले से राज्य के 9974 चौकीदारों को सीधा लाभ मिलेगा, जिससे उन्हें सालाना 3 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ होगा।
ये भी पढ़ेंः Punjab: डीजीपी गौरव यादव ने जालंधर में राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप-2025 का उद्घाटन किया

Pic Social Media

पंजाब के राजस्व एवं पुनर्वास मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया (Hardeep Singh Mundia) ने जानकारी दी कि भगवंत सिंह मान सरकार प्रदेश के प्रत्येक वर्ग से किए गए वादों को पूरा कर रही है, जिससे कई वर्गों की काफी समय से चली आ रही मांगें पूरी हो रही हैं। उन्होंने आगे जानकारी दी कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में कैबिनेट द्वारा लिए गए एक महत्वपूर्ण फैसले के तहत ग्रामीण चौकीदारों का मासिक मान भत्ता मौजूदा 1250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया गया है। 1250 रुपये प्रति माह का भत्ता वर्ष 2017 से दिया जा रहा था, जिसे अब 8 साल बाद अब बढ़ाया गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

चौकिदारों को मिला तोहफा

राजस्व मंत्री मुंडिया ने कहा कि ग्रामीण चौकीदारों (Rural Watchmen) के संगठनों द्वारा यह मांग काफी समय से की जा रही थी, जिसे अब कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान की है। इस फैसले से ग्रामीण क्षेत्रों में चौकीदारों द्वारा अपनी ड्यूटी को और अधिक सुचारू रूप से निभाने में सहायता मिलेगी।

ये भी पढे़ंः Punjab: बॉडीबिल्डर और पावरलिफ्टर रजनीत कौर की सफलता नई ऊंचाईयों की ओर जारी

मंत्री मुंडिया ने बताया कि ग्रामीण चौकीदार (Rural Watchmen) सुरक्षा के साथ ही गांव के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके साथ ही वे ग्राम पंचायत और नंबरदारों के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करते हैं। कैबिनेट की मंजूरी के बाद अब इसे लागू करने के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी।