नेत्रहीनों और अन्य दिव्यांग व्यक्तियों की मुफ्त यात्रा के लिए 85 लाख रुपए जारी: डॉ. बलजीत कौर
नेत्रहीनों को सरकारी बसों में पूरी तरह मुफ्त यात्रा की सुविधा, जबकि अन्य दिव्यांग वर्गों को 50 प्रतिशत किराए में छूट: डॉ. बलजीत कौर
Punjab News: सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार ने नेत्रहीन एवं अन्य दिव्यांग व्यक्तियों की सहायता के लिए लगभग 84.26 लाख रुपए की राशि जारी की है। यह राशि विशेष रूप से दिव्यांग नागरिकों को परिवहन सुविधाएं प्रदान करने के लिए निर्धारित बजट के तहत जारी की गई है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से नेत्रहीन व्यक्तियों को सरकारी बसों में 100 प्रतिशत किराए की छूट दी गई है, जबकि अन्य दिव्यांग वर्गों के लिए 50 प्रतिशत किराए की छूट उपलब्ध है। यह सुविधा उन व्यक्तियों के लिए है जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: हरभजन सिंह ई.टी.ओ. और बरिंदर कुमार गोयल ने तमिलनाडु के CM एम.के. स्टालिन से की मुलाकात
डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि वित्त वर्ष 2025–26 के लिए इस योजना के अंतर्गत कुल 3 करोड़ 50 लाख रुपए का बजट प्रावधान किया गया है, जिसमें से 2 करोड़ 61 लाख रुपए की राशि पहले ही खर्च की जा चुकी है। अब सरकार ने 84.26 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि जारी की है, ताकि योग्य लाभार्थियों को यह सुविधा निरंतर मिलती रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार दिव्यांग व्यक्तियों के जीवन को सुखद, सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाने के लिए वचनबद्ध है। सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक नागरिक को समान अवसर प्राप्त हों, ताकि कोई भी व्यक्ति सामाजिक रूप से पीछे न रह जाए।
ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाब सरकार का जनसेवा मॉडल,₹510 करोड़ की मेडिकल क्रांति
डॉ. बलजीत कौर ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा परिवहन सुविधाओं के अतिरिक्त, दिव्यांग व्यक्तियों की शिक्षा, रोजगार और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ मुख्यधारा से जुड़ सकें और सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें।

