Punjab

Punjab: पंजाब को मिली बड़ी सौगात, CM मान ने अमृतसर में 135 करोड़ की डेयरी परियोजना की रखी नींव

पंजाब
Spread the love

Punjab: पंजाब के खिलाड़ी बनेंगे वेरका के ब्रांड एंबेसडर, CM मान ने किया ऐलान

Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) प्रदेश की भलाई के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। पंजाब के लोगों के पंजाब में ही सारी सुविधाएं मिले इसके लिए भी मान सरकार (Mann Government) काम कर रही है। इसी क्रम में सीएम भगवंत सिंह मान ने अमृतसर साहिब के वेरका में बड़े प्लांट की नींव रखी है। इस दौरान सीएम मान (CM Mann) ने कहा कि आज किसानों की आय बढ़ाने के लिए जरूरी है कि उन्हें कृषि के साथ-साथ इससे जुड़े सहायक धंधों से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि पशुपालन एक ऐसा व्यवसाय है जो किसानों की आय बढ़ाने में सहायक साबित होगा। मान ने कहा कि इससे किसानों को मासिक आय प्राप्त होती है जिससे उनकी वित्तीय संरचना सही बनी रहती है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: स्वास्थ्य विभाग की ओर से आने वाले दिनों में लोगों को लू से खुद को बचा कर रखने की सलाह

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने अमृतसर (Amritsar) में स्थानीय मिल्क प्लांट (Milk Plant) के विस्तार के लिए 135 करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजना का नींव पत्थर रखने के दौरान यह बात बोले। इस परियोजना से लस्सी, दही और विभिन्न स्वादों वाले दूध सहित अन्य उत्पादों के उत्पादन की क्षमता में वृद्धि होगी।

प्रदेश के हर क्षेत्र में दिख रहा विकास-सीएम

इस परियोजना का नींव पत्थर सीएम भगवंत सिंह मान ने रखी। इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि ऐसे आयोजन पहले की सरकारों के दौरान कभी नहीं देखे गए क्योंकि उस समय के सत्ताधारी आम लोगों के जगह पर केवल अपने परिवारों की ही परवाह करते थे। उन्होंने कहा कि अब हर दिन ऐसे आयोजन हो रहे हैं क्योंकि पंजाब सरकार लोगों के कल्याण के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि अब राज्य के हर क्षेत्र में प्रगति और विकास की झलक देखी जा सकती है और इस उद्देश्य के लिए पंजाब सरकार पूरी क्षमता के साथ लगी हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वेरका ने अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए भी अपने उत्पाद बेचने की शुरुआत कर दी है, जिससे दुनिया भर में बैठे लोग ऑनलाइन खरीदारी के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण उत्पादों का स्वाद ले सकें।

ये भी पढे़ंः Punjab News: गुरमीत सिंह खुड्डियाँ द्वारा राज्य भर में डीवॉर्मिंग अभियान का शुभारंभ

प्रदेश के खिलाड़ियों को बनाया जाएगा ब्रांड एंबेसडर

सीएम मान (CM Mann) के सभा में बोले कि पंजाब सरकार राज्य के प्रमुख खिलाड़ियों को वेरका के ब्रांड एंबेसडर के रूप में जोड़ेगी जिससे वेरका के उत्पादों को विश्व भर में पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि पंजाब ने बेहतरीन दूध, दही, लस्सी और अन्य उत्पादों का उत्पादन करके देश में श्वेत क्रांति का नेतृत्व किया है और सही मायनों में यही पंजाब का विकास है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना न केवल मिल्कफेड की उत्पादन क्षमता को बढ़ाएगी बल्कि क्षेत्र में डेयरी उद्योग के विकास में भी योगदान देगी और मिल्क यूनियन अमृतसर से जुड़े डेयरी किसानों को लाभकारी कीमतें प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब सरकार ने कर्मचारियों के लिए नए सेवा नियमों का मसौदा तैयार किया है, जो मिल्कफेड कर्मचारियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। सीएम ने कहा कि इन नियमों से नियमित कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारियों के बराबर वेतन मिलेगा। इसके साथ ही अच्छे प्रदर्शन के लिए कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदर्शन आधारित छूट भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि इससे 1200 कर्मचारियों की नई भर्ती के लिए भी रास्ता खुलेगा। उन्होंने कहा कि यह बहुत गर्व और संतुष्टि की बात है कि मिल्कफेड रबड़ी और काजू बादाम दूध सहित नए उत्पाद लॉन्च कर रहा है।