Punjab

Punjab: पंजाब के लोगों को मिलेगा बेहतर इलाज, अमृतसर में खुलेगा रोग रोकथाम केंद्र

पंजाब
Spread the love

Punjab: स्वास्थ्य क्रांति की ओर बढ़ता पंजाब, अमृतसर में बनेगा रोग रोकथाम केंद्र

Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार (Bhagwant Singh Mann Sarkar) राज्य के लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार अस्पतालों का निर्माण और सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधा प्रदान कर रहे हैं। इसी क्रम में पंजाब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने राष्ट्रीय रोग रोकथाम केंद्र (NCDC) नई दिल्ली के साथ अमृतसर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) मानवाला में एक प्रांतीय शाखा स्थापित करने के लिए समझौता पत्र (MoU) पर साइन किए हैं। यह समझौता पत्र सोमवार को पंजाब भवन में पंजाब के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) की उपस्थिति में प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) कुमार राहुल और भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अमरजीत कौर (Dr. Amarjit Kaur) के बीच हस्ताक्षरित हुआ।

ये भी पढे़ंः जमीन रजिस्ट्री में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा: CM Mann

Pic Social Media

हमारा उद्देश्य संक्रामक रोगों के प्रसार को रोकना

इस आगामी परियोजना के बारे में बताए हुए डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) ने जानकारी दी कि यह समझौता पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान की महत्वपूर्ण पहल स्वास्थ्य क्रांति के साथ-साथ पंजाब को आवश्यक रोग रोकथाम विशेषज्ञता प्रदान करने में मदद करेगा, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाया जा सके।
मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आगे बताया कि जनसंख्या में हो रही लगातार वृद्धि के साथ-साथ संचारी और संक्रामक रोगों के प्रसार में भी बढ़ोत्तरी हो रही है, जिससे हमारे सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे को उन्नत और मजबूत करना जरूरी हो गया है। उन्होंने आगे बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य रोग निगरानी प्रणाली को सुधारना है, बीमारियों की जांच क्षमताओं में सुधार करना और डायरिया और दूसरे संक्रामक रोगों जैसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए त्वरित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

ये भी पढ़ेंः Punjab: नकल रोकने के लिए पंजाब सरकार के पुख्ता इंतज़ाम; 278 उड़न दस्ते रखेंगे कड़ी नजर

प्रदेश की आपातकालीन तैयारियों को बढ़ाएगी

इस संयुक्त प्रयास के महत्व पर जोर देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोरोना महामारी से मिली सीख के आधार पर यह पहल पंजाब को भविष्य के स्वास्थ्य संकटों से निपटने के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। डॉ. बलबीर सिंह ने यह भी बताया कि यह परियोजना पंजाब में एकीकृत रोग निगरानी गतिविधियों को मजबूत करेगी और महामारी और आपदाओं से निपटने के लिए स्वास्थ्य आपातकालीन तैयारियों को बढ़ाएगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पंजाब सरकार के मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) ने कहा कि एनसीडीसी पंजाब को लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करेगा, जिसमें डायग्नोस्टिक किट, दवाएं, टीके और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) के भंडारण और वितरण की व्यवस्था शामिल होगी। इसके साथ ही सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के कार्यकौशल को बढ़ाने में भी एनसीडीसी सहायता करेगा।