Punjab News: पंजाब में पानी की बर्बादी करने वालों की खैर नहीं! गर्मी के मौसम में होने वाली पानी (Water) की कमी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम (Municipal Council) ने पानी की बर्बादी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर ली है। अधिकारियों के मुताबिक तो गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही अप्रैल माह से पानी की बर्बादी करने वालों के चालान (Invoice) किए जाने की मुहिम शुरू कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ेः Chandigarh से अच्छी खबर..GMSH-16 की इमरजेंसी सेवा फिर से रेनोवेट होगी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
अधिकारियों के मुताबिक तो गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही अप्रैल माह से पानी (Water) की बर्बादी करने वालों के चालान (Invoice) किए जाने की मुहिम शुरू कर दी जाएगी। अगर तीसरी बार चालान किए जाने के साथ ऑफेंडर के घर का पानी का कनेक्शन ही काट दिया जाएगा।
पानी की बर्बादी रोकने का अभियान चलाया जाएगा
आगे से यह गलती न करने के बारे में हलफनामा (Affidavit) दिए जाने के आधार पर ही फिर से पानी का कनेक्शन जोड़ा जाएगा। निगम के सहायक आयुक्त रंजीव कुमार (Ranjeev Kumar) ने कहा कि पानी की बर्बादी को रोकने के लिए हर बार नगर निगम के अधिकारी अपनी तरफ से तैयारी करते हैं जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान न होना पड़े। इस बार अप्रैल में नगर निगम पीने के पानी की बर्बादी रोकने का अभियान शुरू करेगा।
नोटिस के साथ लगाया जाएगा जुर्माना
इस अभियान के अनुसार अगर को नगर निगम (Municipal Council) के नियमों को तोड़ता मिला तो पहली बार नोटिस के साथ 1000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। दूसरी बार भी नियम तोड़ने पाए गए तो पहले दिए नोटिस का हवाला देते हुए 2000 रुपए का जुर्माना (Fine) किया जाएगा। जिसे पानी के बिल में जोड़ कर भेज दिया जाएगा। तीसरी बार में 5 हजार फाइन तो लगेगा ही साथ ही पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा। वहीं उपभोक्ता से हलफनामा लेने के बाद कनेक्शन दोबारा से जोड़ने पर विचार किया जाएगा। यह फैसला सैनीटेशन विभाग के आलाधिकारी लेंगे।
शहर भर में टीमें निगरानी भी रखेंगी
नगर निगम (Municipal Council) के अधिकारियों ने बताया कि पानी की बर्बादी रोकने के लिए निगम की विशेष टीमों शहर भर में निगरानी रखेंगी। जो शहर भर में घूमकर चेक करेंगी कि कहीं पानी की बर्बादी तो नहीं हो रही। वहीं पानी की बर्बादी करते पाए जाने पर टीमों द्वारा तुरंत मौके पर ही चालान काट दिया जाएगा।
नगर निगम की जानिए क्या है पाबंदियां?
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि घरों के लान/गमलों में सुबह 5 से शाम 5 बजे तक पाइप से पानी देने पर मनाही रहेगी। लोग कार स्कूटर, बाइक आदि अन्य वाहनों को नल पर पाइप लगाकर नहीं धो सकते।