electricity shortage in Punjab

Punjab News: पंजाब में बिजली की कोई कमी नहीं होने देंगे: CM मान

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब में पड़ रही भीषण गर्मी में अचानक से बिजली की डिमांड (Electricity Demand) बढ़ गई है। आम आदमी पार्टी की मान सरकार (Mann Government) पंजाब में बिना बाधा के बिजली की आपूर्ति कर रही है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की सरकार ने निरंतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं। इनमें आवश्यक बिजली उपलब्धता की व्यवस्था करना और बुनियादी ढांचे का नवीनीकरण करना शामिल है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब के लिए अच्छी खबर..चंडीगढ़ में जल्द ही बनेगा न्यूरोसाइंस सेंटर

Pic Social Media


वहीं बिजली मंत्री ने धान (Paddy) के मौजूदा सीजन के लिए व्यवस्था की समीक्षा के लिए प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक की। पंजाब के बिजली मंत्री ईटीओ हरभजन सिंह ने कहा पीएसपीसीएल (PSPCL) ने 16,078 मेगावाट की रिकॉर्ड बिजली मांग को पूरा किया।

उच्चतम बिजली मांग को पूरा किया

बिजली मंत्री हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने घोषणा की कि पीएसपीसीएल ने 19 जून को 16,078 मेगावाट की अपनी उच्चतम बिजली मांग को पूरा किया। यह पिछले साल के 15,325 मेगावाट के उच्चतम स्तर को पार कर गया। बता दें कि किसी भी उपभोक्ता वर्ग पर कोई बिजली कटौती नहीं की गई।

ये भी पढ़ेः विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट को पंजाब में मिलेगी इंटर्नशिप: डॉ. बलबीर सिंह

धान की बुआई के लिए 8 घंटे निर्बाध बिजली उपलब्ध

बिजली मंत्री ने बताया कि धान की बुआई (Paddy Sowing) के लिए कृषि फीडरों को प्रतिदिन 8 घंटे निर्बाध बिजली उपलब्ध (Uninterrupted Pwer Available) कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब में 13,340 11 केवी फीडर हैं, जिनमें से 6,954 कृषि के लिए समर्पित हैं, जो लगभग 14 लाख ट्यूबवेल कनेक्शनों को सेवा प्रदान करते हैं।