Punjab News: पंजाब के नगर निगम कर्मचारियों को पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) ने बड़ा तोहफा दिया है। आपको बता दें कि अब नगर निगम मुलाजिमों (Municipal Employees) को राहत दी है, जिसके तहत अब ग्रुप-बी के मुलाजिमों को लोकल लेवल पर ही सैलरी बढ़ाने की मंजूरी मिल गई है।
ये भी पढ़ेंः Punjab के सरकारी अस्पतालों में मुफ़्त मिलेगी दवाई..चीफ़ सेक्रेटरी ने किया औचक निरीक्षण
आपको बता दें कि लोकल बॉडी विभाग के प्रिंसीपल सैक्रेटरी द्वारा पिछले साल 4 अक्तूबर को जारी ऑर्डर के जरिए नगर निगम में काम कर रहे ग्रुप-ए व बी के मुलाजिमों की सैलरी बढ़ाने या सालाना तरक्की की मंजूरी देने का फैसला सरकार के लेवल पर होने की बात कही थी। इस फैसले का मुलाजिम यूनियनों ने विरोध किया था और कहा था कि पहले ग्रुप-बी के मुलाजिम के ए.सी.पी. स्कीम या एक्स इंडिया लीव के केस सरकार के लेवल पर डील किए जाते हैं।
सैलरी बढ़ाने या सालाना तरक्की की मंजूरी देने का फैसला सरकार के लेवल पर होने के बाद मुलाजिमों को चंडीगढ़ ऑफिस में चक्कर लगाना पड़ता था। इसको देखते हुए पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने फैसले में बदलाव कर दिया है। जिसके मुताबिक अब सिर्फ ग्रुप-ए के मुलाजिमों की सैलरी बढ़ाने या वार्षिक तरक्की की मंजूरी देने का फैसला सरकार के लेवल पर होगा, लेकिन ग्रुप-बी के मुलाजिमों की सैलरी बढ़ाने की मंजूरी पहले की तरह कमिश्नर द्वारा ही दी जाएगी। इस संबंध में लोकल बॉडी विभाग के प्रिंसीपल सैक्रेटरी द्वारा नए सिरे से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।