Punjab News: पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के उद्योग क्रांति दृष्टिकोण के अंतर्गत ‘‘राइजिंग पंजाब – सजैशनज़ टू सॉलूशनज़’’ विषय वाले समागमों की एक विशेष कड़ी का ऐलान किया। इस पहल का नेतृत्व उद्योग और वाणिज्य-सह- निवेश परमोशन मंत्री संजीव अरोड़ा कर रहे हैं। यह समागम राज्य की नयी उद्योग-अनुकूल नीतियों के बारे जागरूकता फैलाने और सरकार और उद्योग जगत के नेताओं के बीच बातचीत के लिए सीधा प्लेटफार्म प्रदान करने के लिए तैयार किये गए हैं।
ये भी पढ़ें: Punjab सरकार का डिजिटल तोहफा, 3 लाख पेंशनरों के लिए सर्विस पोर्टल जल्द होगा लॉन्च
कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने बताया कि यह समागम उद्योग और वाणिज्य विभाग, पीऐसआईईसी, और निवेश परमोशन विभाग के मुख्य सुधारों को उजागर करेंगे। भाईवालों को कलबिंग/ डी- कलबिंग नीति, प्लाट फरैगमैंटेसन नीति, रद्द किये प्लाटों की बहाली सम्बन्धी नीति (अपीलीय प्राधिकरण के द्वारा), लीजहोल्ड टू फ्रीहोल्ड नीति और बकाया के लिए एकमुश्त निपटारा (ओटीएस) स्कीम से कैसे लाभ उठाना है, इस बारे विस्तृत जानकारी दी जायेगी।
इस पहलकदमी संबंधी बोलते हुये उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि ‘‘राइजिंग पंजाब सिर्फ़ नीतियों के बारे नहीं है – यह हमारे उद्योगों की आवाज़ बनने, उनकी ज़रूरतों को सुनने और ज़मीनी स्तर पर उनके वास्तविक समाधान ढूँढने के बारे है। हमारा उद्देश्य पंजाब को निवेशकों और उद्यमियों के लिए मौकों का केंद्र बनाना है, हम पंजाब में उद्योग क्रांति ला रहे हैं।’’
पंजाब के विकास को सशक्त बनाना
‘‘राइजिंग पंजाब’’ समागम पंजाब के औद्योगिक वातावरण प्रणाली में क्रांति लाने, कारोबारों में विस्तार, नवीनता और रोज़गार पैदा करने के लिए सशक्त बनाने में आगामी कदम है। उन्होंने आगे कहा कि इससे पंजाब सरकार एक प्रगतिशील, निवेश- अनुकूल और विकास-आधारित अर्थव्यवस्था बनाने के अपने वायदे की पुष्टि करती है।
ये भी पढ़ें: Punjab: शहीद मदन लाल ढींगरा के शहीदी दिवस पर CM भगवंत मान ने किया नमन
कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने कहा कि समागमों का शेड्यूल इस प्रकार हैः-
इवेंट शेड्यूल
- अमृतसर – 19 अगस्त
- जालंधर – 20 अगस्त
- लुधियाना – 21 अगस्त
- एसएएस नगर – 25 अगस्त
- बठिंडा – 27 अगस्त

