Punjab Beauty and Fitness Sector

Punjab News: ब्यूटी और फिटनेस सेक्टर से पंजाब को फायदा

पंजाब
Spread the love

PSDM ने Punjab के हित को ध्यान में रखकर साइन किया MoU

Punjab: पंजाब में ब्यूटी और फिटनेस सेक्टर (Fitness Sector) से फायदा होगा। पंजाब की मान सरकार (Mann Government) प्रदेश को हर सेक्टर में आगे बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। प्रदेश के सीएम मान का मानना है कि प्रदेश का विकास युवाओं के सहयोग के बिना नहीं हो सकता है। इसलिए मान सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं (Youth) के लिए रोजगार के नए अवसर खोलने जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: नगर निगम चुनावों को लेकर बड़ी खबर..क्या जुलाई में ही होगी वोटिंग?

Pic Social Media

बता दें कि पंजाब सरकार (Punjab Government) ने पंजाब कौशल विकास मिशन (PSDM) के साथ ब्यूटी और फिटनेस सेक्टर में एक्सीलेंस सेंटर स्थापित करने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने दी है।

PSDM ने हेयर रेजरज के साथ साइन किया MoU

इस एक्सीलेंस सेंटर (Excellence Center) को खोलने के लिए PSDM ने हेयर रेजरज (ट्रेस लाउंज) के साथ एक MoU साइन किया है। इस MoU के तहत हेयर रेजरज की तरफ से एक साल में 300 उम्मीदवारों को ट्रेनिंग और रोजगार दिया जाएगा। इस समझौते पर PSDM की मिशन डायरेक्टर अमृत सिंह और हेयर रेजरज के मैनेजिंग डायरेक्टर मुनीश बजाज ने पंजाब के मंत्री अमन अरोड़ा की मौजूदगी में साइन किया।

ये भी पढ़ेः पंजाब की मान सरकार की पहल..कपास की फसल की निगरानी के लिए गठित कीं 128 टीमें

युवाओं को इन सब की मिलेगी ट्रेनिंग

पंजाब मंत्री अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने बताया कि हेयर रेजरज पंजाब के युवा केंडिडेट को फ्री में ट्रेनिंग देंगे। PSDM की संकल्प योजना के तहत हेयर रेजरज युवाओं को हेयर ड्रेसिंग- स्टाइलिस्ट, प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट, असिस्टेंट नेल टेक्नीशियन और नेल टेक्नीशियन समेत कई अलग-अलग स्किल डेवलप करने की क्लासस और ट्रेनिंग दी जाएगी।

इस दौरान PSDM भी काम को बेहतर ढंग से करने के लिए कंपनी का मार्गदर्शन करेगा। इसके साथ ही PSDM वित्त पोषण और सहायता प्रदान करेगा। इस MoU में बताया गया है, पंजाब के युवाओं को कौशल प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। इससे उनकी रोजगार क्षमता बढ़ेगी और वो राज्य के आर्थिक विकास में योगदान दे सकेंगे।