Punjab News: पटियाला में 10 साल की बच्ची मानवी की अपने ही जन्मदिन पर केक खाने (Eat Cake) से मौत हो गई थी। इस मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस (Police) द्वारा लैब में भेजे गए केक की रिपोर्ट में आ गई है। इसमें कोई जहरीला पदार्थ नहीं मिला है। यह दावा अनाज मंडी पटियाला के एसएचओ की तरफ से किया गया। उन्होंने कहा कि अभी तक विसरा रिपोर्ट आनी शेष है। इस मामले में हाईकोर्ट (High Court) का बड़ा फैसला आया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः लोकसभा चुनाव बादल परिवार की राजनीति का अंत होगा:CM मान
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
आपको बता दें कि इसी रिपोर्ट के आधार पर बेकरी मालिक गुरप्रीत सिंह को 2 महीने बाद पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) से जमानत मिल गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस अन्य रिपोर्ट का इंतजार रही है। वहीं, परिवार ने कहा कि वह इंसाफ के लिए लंबी जंग लड़ेंगे। वह इस मामले में अब पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने अपना बच्चा खोया है।
हेल्थ विभाग द्वारा लिए 2 सैंपल हुए थे फेल
इससे पहले हेल्थ विभाग (Health Department) ने केक बनाने वाली बेकरी से केक के सैंपल लिए गए थे। इस दौरान लिए 4 सैंपलों से दो फेल हो गए थे, जबकि 2 सही पाए गए थे। जांच में पता चला था कि फेल हुए सैंपलों में सैकरीन स्वीटनर का तय मात्रा से अधिक प्रयोग हुआ था। उस समय पटियाला के डीएचओ डॉ. विजय जिंदल ने बताया कि 30 मार्च को लिए सैंपलों की रिपोर्ट में इस चीज का खुलासा हुआ है।
सैंपल की रिपोर्ट से पता चला है कि केक बनाते समय एक उच्च मात्रा में सैकरीन के मिश्रण का प्रयोग किया गया था, जबकि भोजन व खाने पीने के पदार्थों में थोड़ी मात्रा में सैकरीन का प्रयोग किया जाता है। इसे उत्पादों को मीठा करने के लिए प्रयोग किया जाता है। हालांकि जिनकी सेहत ठीक नहीं होती है, उन पर इसका असर ज्यादा होता है।
ये भी पढ़ेः Punjab सरकार के आदेश का पालन ना करने वाले स्कूलों पर शिक्षा विभाग की कार्रवाई
ऐसे गई थी बच्ची की जान
पटियाला के अमन नगर निवासी काजल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 24 मार्च 2024 की शाम 6 बजे ऑनलाइन कंपनी से केक ऑर्डर किया था। जोमेटो कंपनी की तरफ से साढ़े 6 बजे के करीब केक उनके घर पहुंचाया गया। सवा 7 बजे केक काटा गया। केक खाने के बाद मानवी सहित अन्य पारिवारिक मेंबरों की हालत खराब हो गई थी। सबको उल्टियां की समस्या आ रही थीं।
उसकी छोटी बहन की तबीयत खराब हो गई थी। फिर उसे अस्पताल लेकर गए। अगली सुबह साढ़े 5 बजे अस्पताल में बच्ची मौत हो गई, जबकि छोटी बच्ची को बड़ी मुश्किल से बचाया गया। बाकी परिवार के लोगों की भी तबीयत बिगड़ गई थी, किसी तरह उन्हें बचाया गया।