गैंगस्टरो के ख़िलाफ़ कार्यवाही में किसी भी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं: सीएम
Punjab News: पंजाब सरकार ने कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी मनिंदर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने यह कदम गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई में लगातार हो रही विफलताओं और लापरवाही को देखते हुए उठाया है।

सरकार का कहना है कि राज्य में अपराध और गैंगस्टर गतिविधियों पर किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और सुरक्षा एजेंसियों को पूरी जिम्मेदारी और तत्परता से काम करना होगा।

