Punjab News: पंजाब में पूर्व अकाली नेता बलबीर बिट्टू (Balbir Bittu) ने आप का दामन थामा है। सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बलबीर बिट्टू को ‘आप’ पार्टी ज्वाइन कराई। गुरदासपुर (Gurdaspur) से पूर्व अकाली नेता बलबीर बिट्टू ने इस्तीफे के करीब 3 दिन बाद सोमवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के ज्वाइन की है। ‘आप’ पार्टी में जाने के बाद बिट्टू ने जहां अकाली दल की रीड की हड्डी तोड़ने वाला दावा किया। तो विधायक शेरी कलसी ने कहा कि बटाला क्षेत्र से अकाली दल अब खत्म हो गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः CM भगवंत मान ने BJP पर साधा निशाना..बोले पंजाब के खिलाफ़ सत्तारूढ़ सरकार
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
बलबीर सिंह बिट्टू (Balbir Singh Bittu) ने कहा कि वह बहुत ही सोच समझ कर आम आदमी में जाने का फैसला लिया है। एक तो विधायक उन्हीं के समाज का है दूसरा 2 साल के अंदर जो विकास के कार्य किए हैं उसे वह प्रभावित हुए हैं।
अकाली दल की बात की जाए तो अकाली दल ने उन्हें पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर किया है। अकाली दल की कार्य प्रणाली पिछले कुछ समय से बहुत ही खराब चल रही है और पुराने व टकसाली कार्यकर्ताओं को पार्टी छोड़ने पड़ रही है।
बलबीर बिट्टू ने कहा कि उनके परिवार शुरू से अकाली दल की सेवा करता आ रहा है। जिसमें उनके पिता ने विधानसभा का चुनाव लड़ा। उन्होंने 6 बार पार्षद चुनाव लड़ा, जिसमें 5 बार जीते। इसके अलावा पूरे क्षेत्र में अकाली दल का झंडा कायम रखने में मदद की।
आज अकाली दल में उन लोगों को आगे लाया जा रहा है जो या तो किसी दूसरी पार्टी को छोड़कर आए हैं और जिन्होंने किसी समय अकाली दल की पीठ में छुरा घोंपा था।