Punjab CM Bhagwant Mann's big statement on Operation Sindoor

Punjab News: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सीएम मान का तंज..’एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम…

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया है। सीएम मान ने कहा है कि सशस्त्र बलों का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. उन्होंने बीजेपी पर राजनीतिक लाभ के लिए ऑपरेशन सिंदूर का फायदा उठाने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसी राजनीति नहीं की जानी चाहिए. मैं सशस्त्र बलों को सलाम करता हूं. लेकिन, सेना का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए.

सीएम मान ने कहा कि क्या आपने कभी किसी पूर्व प्रधानमंत्री को सैन्य वर्दी पहने देखा है? लेकिन, अब वर्दी का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए किया जा रहा है. ऐसा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सशस्त्र बल देश के लिए लड़ते हैं और उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.

अकाली दल पर सीएम मान ने लगाया बड़ा आरोप

इस दौरान सीएम मान ने अकाली दल पर भी निशाना साधा और उस पर पंजाब में गैंगस्टर लाने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि आज जो गैंगस्टर बदनाम हैं, वे अकाली के कार्यकाल में ही अस्तित्व में आए. उन्होंने आरोप लगाया कि ड्रग्स भी उन्हीं के द्वारा लाए गए थे.

उन्होंने नाभा जेल ब्रेक की घटना को भी याद किया और इस घटना के लिए अकालियों को जिम्मेदार ठहराया. इन लोगों ने पंजाब को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने न तो कोई स्कूल बनाया और न ही कॉलेज. उन्होंने निजी कंपनियों को सड़कें सौंप दीं, रेत और भू-माफियाओं को बढ़ावा दिया और धर्म का अपमान किया. उन्होंने सिख संस्थानों पर कब्जा कर लिया और श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों की अनदेखी की.