Punjab

Punjab News: CM Mann का तोहफा.. बच्चों को मिल रही फ्री किताबें

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब की मान सरकार राज्य को फिर से ‘रंगला पंजाब’ बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है।

Punjab News: पंजाब की मान सरकार राज्य को फिर से ‘रंगला पंजाब’ (Rangla Punjab) बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार किए जा रहे हैं। बच्चों को बेहतरीन शिक्षा मिले, इसके लिए स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारा जा रहा है और शिक्षकों (Teachers) को विदेशों में प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है, जिससे उन्हें विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान की जा सके। वहीं मान सरकार की इस मुहिम के तहत अब छात्रों को फ्री किताबें (Free Books) भी दी जा रही हैं। सीएम मान का कहना है कि किसी भी बच्चे की पढ़ाई पैसों की कमी की वजह से प्रभावित न हो। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेंः Punjab News: धुंध के मौसम में सड़क हादसों को रोकने बनाई योजना: Harbhajan Singh ETO

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सभी बच्चों को मिल रही मुफ्त किताबें

मान सरकार (Mann Government) ने शिक्षा को समान अवसर देने के लिए कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों को मुफ्त किताबें उपलब्ध कराने की पहल की है। गरीब परिवारों के बच्चों को पढ़ाई में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए सरकार सुनिश्चित कर रही है कि किताबें बिना किसी देरी के छात्रों तक पहुंचे।

91% किताबों का समय पर वितरण

पहले सरकारी स्कूलों में किताबें अगस्त या सितंबर तक देरी से पहुंचती थीं, लेकिन पिछले दो वर्षों में इसमें बड़ा सुधार हुआ है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर वर्ष 2024 में 91.44% किताबों का सफलतापूर्वक वितरण किया गया।

26 लाख से ज्यादा छात्रों को मिला लाभ

वर्ष 2023-24 के पहले महीने में ही कक्षा 1 से 12वीं तक की फ्री पाठ्यपुस्तकें मुद्रित कर सभी सरकारी स्कूलों में वितरित कर दी गईं। इस पहल का 26,80,227 विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिला।

ये भी पढ़ेंः Punjab Budget 2025: शिक्षा क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात, हरजोत बैंस ने कहा- 17,975 करोड़ रुपये का ऐतिहासिक आवंटन

शिक्षा सुधारों पर मान सरकार का जोर

शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे इन सुधारों से यह साफ है कि मान सरकार (Mann Government) पंजाब के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सरकारी स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारने से लेकर, शिक्षकों को ट्रेनिंग देने और छात्रों को समय पर किताबें उपलब्ध कराने तक, हर स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। आने वाले समय में यह प्रयास पंजाब को फिर से ‘रंगला पंजाब’ बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।