Punjab

Punjab News: काउंटर इंटेलिजेंस की बड़ी कामयाबी, 4 किलो हेरोइन के साथ 4 तस्कर को किया गिरफ्तार

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया X पर दी जानकारी

Punjab News: पंजाब के अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस (Amritsar Counter Intelligence) ने छेहरटा के सरकारी अस्पताल नारायणगढ़ इलाके से 4 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर एक बड़ा ‘नार्को-आतंकवाद मॉड्यूल’ का भंडाफोड़ किया है। बता दें कि पुलिस महानिदेशक गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने रविवार को सोशल मीडिया X पर जानकारी दी कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से 4 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है।
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा मान सरकार का बजट, 26 मार्च को होंगे बड़े ऐलान

आपको बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नवजोत सिंह उर्फ साहिल (तरनतारन रोड, अमृतसर), सुखविंदर सिंह (तरनतारन रोड, अमृतसर), गुरप्रीत सिंह (गांव शेरों, तरनतारन) और अनिकेत पुत्र राजपाल (कृष्णा मंदिर नारायणगढ़, अमृतसर) के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार का बड़ा कदम, पंजाब में न्यूनतम मजदूरी जल्द होगी दोगुनी

डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने बताया कि इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस स्टेशन स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। तस्करों के संपर्कों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। डीजीपी ने यह भी कहा कि पुलिस संगठित अपराधों को समाप्त करने और राज्य भर में शांति एवं सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को बनाए रखेगी।