Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Man) सरकार ने 28 दिसंबर को पंजाब में सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है। इसको लेकर पंजाब सरकार (Punjab Government) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः छोटे साहिबज़ादों की शहीदी सभा के दौरान नहीं बजेंगे शोक बिगुल..CM मान ने वापस लिया फ़ैसला
सरकार द्वारा जारी किए नोटिफिकेशन के अनुसार शहीदी सभा को मुख्य रखते हुए वीरवार को राज्य के सारे सरकारी दफ्तरों, बोर्डों, कॉरपोरेशन, सरकारी संस्थानों व विद्यक संस्थानों में गजटेड छुट्टी रहेगी। याद रहे कि शहीदी सभा 28 दिसंबर को शुरू होगी, जिस कारण सरकार ने राज्य में छुट्टी का ऐलान किया जा रहा है।
पहले यह अवकाश आरक्षित छुट्टियों में थी शामिल
बता दें कि इससे पहले यह छुट्टी उन 30 आरक्षित छुट्टियों में शामिल थी जो सरकारी कर्मचारी साल भर में केवल दो ही ले सकते हैं। लेकिन आज एक अधिसूचना जारी करके सरकार ने इसे सरकारी छुट्टी में शामिल कर दिया है। बता दें कि कल ही सीएम मान ने इसी दिन मातमी धुन को बजाने का फैसला वापिस लिया था।