Punjab News: पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास एवं मत्स्य पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां (Gurmeet Singh Khudian) ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) में नवनियुक्त 2 जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर और 3 स्टेनो टाइपिस्ट को नौकरी पत्र (Job Letter) सौंपे।
ये भी पढ़ेः Punjab: बस चालकों को परिवहन मंत्री की नसीहत..भुल्लर ने कहा यात्रियों के हित का ख्याल रखें
इस मौके पर निदेशक पशुपालन डॉ. गुरशरण जीत सिंह बेदी (Dr. Gursharan Jeet Singh Bedi) और विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें। उन्होंने विभाग में नए शामिल किए गए अधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्हें लगन और पूरी ईमानदारी से काम करने के लिए प्रेरित किया।
आपको बता दें कि मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां (Gurmeet Singh Khudian) ने कहा कि सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की अगुआई वाली राज्य सरकार राज्य के लोगों को पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त शासन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें जनता को सेवाएं प्रदान करते वाट उत्साहपूर्वक इस एजेंडे का पालन करना चाहिए। उन्होंने नवनियुक्त अफसरों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
ये भी पढ़ेः Punjab: पेंशन योजना के लाभार्थियों के सर्वे में आई अहम जानकारी..पढ़िए डिटेल
मंत्री खुडियां ने कहा कि पंजाब के युवाओं को रोजगार (Employment) के अवसर प्रदान करने के लिए मान सरकार ने ठोस प्रयास करते हुए महज 2 सालों में विभिन्न सरकारी विभागों में युवाओं को 42 हजार से अधिक नौकरियां प्रदान की हैं।