सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा- पंजाब का खेलों में गौरव इतिहास रहा है।
Punjab News: पंजाब के संगरूर से सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर (MP Gurmeet Singh Meet Hayer) ने खेलो इंडिया योजना (Khelo India Scheme) के तहत केंद्र द्वारा राज्यों को दिए जाने वाले फंड (Fund) का मुद्दा संसद में उठाया। उन्होंने केंद्र सरकार से यह मांग की है कि राज्यों को खेलों (Games) में प्रदर्शन के आधार पर फंड जारी किया जाए।
ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार की बड़ी पहल, मोहाली में बनेगा स्मार्ट वर्किंग वुमन हॉस्टल
सांसद मीत हेयर (MP Meet Hayer) ने सवाल उठाया कि उत्तर प्रदेश और गुजरात को ओलिंपिक के लिए 400-400 करोड़ रुपये जारी किए गए, जबकि गुजरात ने ओलिंपिक में एक भी पदक नहीं जीता। वहीं, पंजाब ने देश के जीते गए मेडल में 20 प्रतिशत योगदान दिया है, लेकिन फंड आवंटन में उसे 8 से 10वें नंबर पर रखा गया है, जो कि उनके अनुसार उचित नहीं है। लेकिन, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह किसी अन्य राज्य को जारी किए गए फंड के खिलाफ नहीं हैं।
पंजाबियों के रिकॉर्ड आज कायम: सांसद मीत हेयर
सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर (MP Gurmeet Singh Meet Hayer) ने कहा कि पंजाब का खेलों में गौरव इतिहास रहा है। कई बडे़ खिलाड़ी पंजाब ने दिए हैं, उनके द्वारा जो रिकॉर्ड बनाए गए हैं, वह आज तक नहीं टूट नहीं पाए हैं। चाहे वह बलबीार सिंह सीनियर हो। जिन्होंने ओलिंपिक (Olympics) के फाइनल मैच 5 गोल किए थे। दूसरी तरफ उधम सिंह ने ओलिंपिक में 3 गोल्ड एक सिल्वर मेडल जीता था। पहला इंडिविजुअल गोल्ड मेडल (Individual Gold Medal) भी पंजाब के अभिनव बिंद्रा ने जीतकर देश को दियाया था। ऐसे में राज्य को इस तरह इग्ननोर न किया जाए।
ये भी पढ़ेः Punjab: गुरमीत खुड्डियां ने कृषि मंडीकरण नीति पर किसानों और संबंधित पक्षों के साथ की बैठक
20 खिलाड़ी गए, 10 प्रतिशत जीतकर लाए मेडल
सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर (MP Gurmeet Singh Meet Hayer) ने कहा जब फंड बांटे जाते हैं, तो इस चीज को ध्यान में रखा जाए कि जिस राज्य की प्राप्ति हो उसे ही फंड अलॉट में प्राथमिकता दी जाए। जिस राज्य की बड़ी प्राप्ति हो, उसे प्रमुखता दी जानी चाहिए। 661 एशियन खिलाड़ी एशियन गेम्स में गए थे। इनमें से 58 पंजाब के थे। ओलिंपिक में पंजाब के 20 खिलाड़ी पंजाब के गए। इनमें 10 खिलाड़ी ओलिंपिक की हॉकी टीम में है। 2 प्रतिशत आबादी वाला पंजाब 10 प्रतिशत मेडल लेकर आया था।

