Punjab

Punjab: मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने युवाओं के प्रवास को मोड़ने के लिए शिक्षकों को किया प्रेरित

पंजाब
Spread the love

तीसरी मेगा पी.टी.एम.: गुरमीत सिंह खुड्डियां ने विद्यार्थियों को पंजाब में रहकर अपना भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया; शिक्षकों से मांगा सहयोग

कृषि मंत्री ने मजातड़ी में माता-पिता-शिक्षक बैठक के दौरान माता-पिताओं से लिया फीडबैक

Punjab News: राज्य से युवाओं के प्रवास को मोड़ने के उद्देश्य से पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने शिक्षकों से अपील की कि वे युवाओं को अपनी माध्यमिक शिक्षा पूरी करने के बाद विदेश जाने की बजाय प्रदेश में रहकर अपना भविष्य बनाने के लिए प्रेरित करें।
ये भी पढ़ेः Punjab: विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा के लिए माता-पिता और शिक्षकों का सहयोग: Minister Dhaliwal

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बीते ढाई सालों में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली सरकार द्वारा युवाओं को दी गई 46,000 सरकारी नौकरियों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब के पास अपने युवाओं को देने के लिए बहुत कुछ है। उन्होंने युवाओं को प्रदेश में रहकर सरकार द्वारा प्रदान की जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार के विभिन्न अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

यह बात कृषि मंत्री ने मंगलवार को जिला एस.ए.एस.नगर के मजातड़ी स्थित बलदेव सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित तीसरी मेगा माता-पिता-शिक्षक बैठक (पी.टी.एम.) में भाग लेते हुए कही।

मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां, जिनके साथ जिला शिक्षा अधिकारी गिन्नी दुग्गल भी मौजूद थीं, ने स्कूल के विद्यार्थियों और उनके माता-पिताओं के साथ बातचीत करते हुए स्कूल में दी जा रही सुविधाओं और शिक्षा के बारे में फीडबैक लिया।

कृषि मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार प्रदेश में शिक्षा प्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पहली बार सरकार ने 500 से अधिक शिक्षकों को अपने कौशल और अनुभव को और निखारने के लिए ट्रेनिंग के लिए सिंगापुर, फिनलैंड और आई.आई.एम. में भेजा है ताकि वे वहां के शैक्षणिक ढांचे के बारे में जानकर प्रदेश के विद्यार्थियों को भी उसी तर्ज पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सकें।

उन्होंने पंजाब में उपलब्ध विभिन्न अवसरों को उजागर करते हुए विद्यार्थियों को अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मेगा पी.टी.एम. मुख्यमंत्री मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार की एक विशेष पहल है जिसका उद्देश्य शिक्षा के मानक को और ऊंचा उठाना और स्कूलों के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए स्कूल शिक्षा प्रणाली में माता-पिताओं की भागीदारी को सुनिश्चित करना है।

ये भी पढ़ेः Punjab: पठानकोट के सरकारी स्कूलों में मेगा PTM में मंत्री कटारूचक्क ने की शिरकत

उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में बड़े लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए तैयार करने के लिए स्कूल की प्रिंसिपल हरमिंदर कौर और उनकी संपूर्ण टीम की मेहनत और लगन की भी सराहना की। इस अवसर पर मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने स्कूल का दौरा करने के साथ-साथ स्कूल के बुनियादी ढांचे और सफाई का निरीक्षण भी किया।