Punjab: फेसबुक लाइव से मंत्री धालीवाल ने सुनी लोगों की समस्या..अफसरों को दिये निर्देश

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab News: पंजाब के मंत्री धालीवाल ने फेसबुक लाइव (Facebook L|ive) से लोगों की समस्या सुनी। पंजाब के कैबिनेट मंत्री और अमृतसर से ‘आप’ पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल (Kuldeep Singh Dhaliwal) ने लोगों की समस्या सुनी। इसके साथ ही उन्होंने अफसरों (Officers) को निर्देश दिये।
ये भी पढ़ेः CM भगवंत मान के मुरीद हुए विरोधी..कह दी बड़ी बात

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
मंत्री कुलदीप धालीवाल (Minister Kuldeep Dhaliwal) ने कहा कि मैं देश का पहला और अकेला मंत्री हूं, जिसने फेसबुक लाइव आकर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या सुनी। उसी वक्त लाइव अधिकारियों को उसे हल करने के निर्देश जारी किए। जनता की सेवा करने का हर मौका में तलाशता रहता हूं।

ये भी पढ़ेः BJP सरकार ने अन्नदाता को सड़क पर ला दिया: CM मान

बता दें कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुके हैं। वहीं, अब 6 चरणों का मतदान होना बाकी है। इस बार कुल 7 चरणों में वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। पंजाब में इस बार आखिरी चरण में मतदान होंगे। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) इस बार सभी 13 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।