Punjab

Punjab: राशन वितरण को पारदर्शी बनाने के लिए मान सरकार की नई पहल, मंत्री लाल चंद ने दी जानकारी

पंजाब
Spread the love

Punjab की भगवंत मान सरकार राज्य में विकास कार्यों को लगातार आगे बढ़ा रही है।

Punjab News: पंजाब की भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) राज्य में विकास कार्यों को लगातार आगे बढ़ा रही है। इसी दिशा में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों (Consumer Affairs) के विभाग ने 2024 में अपने कामकाज में ट्रांसपेरेंसी सुनिश्चित करने के लिए कई नई पहल की हैं। राशन वितरण (Ration Distribution) को और प्रभावी बनाने के लिए विभाग ने 14,420 ई-पीओएस किट (E-POS Kit), आईरिस स्कैनर और इलेक्ट्रॉनिक वजन तराजू खरीदे हैं, जिससे वितरण में पारदर्शिता और सुविधा सुनिश्चित की जा सके।
ये भी पढ़ेः Punjab सरकार की स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी सफलता, 2.58 करोड़ से अधिक लोगों को मिला फ्री इलाज

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

राशन डिपो पर ई-पीओएस किट उपलब्ध

खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री लाल चंद कटारूचक (Minister Lal Chand Kataruchakk,) ने बताया कि ई-पीओएस मशीनों (E-POS Machines) और इलेक्ट्रॉनिक तौल तराजू के उचित रख-रखाव के लिए 5 साल की अवधि के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। अब प्रत्येक राशन डिपो पर ई-पीओएस किट उपलब्ध करवा दी गई है और इन डिपो में इलेक्ट्रॉनिक तौल तराजू लगाने का काम भी पूरा किया गया है।

राशन डिपो धारकों को मिलेगा लाभ

मंत्री लाल चंद कटारूचक (Minister Lal Chand Kataruchakk,) ने बताया कि साल 2016 में डिपो धारकों की मार्जिन मनी 50 रुपये प्रति क्विंटल थी, जिसे बढ़ाकर 90 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है तथा यह बढ़ोतरी अप्रैल 2024 से लागू की गई है। इसके परिणामस्वरूप इस संबंध में 38.43 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। मंत्री ने कहा कि इस कदम से राज्य के 14400 राशन डिपो धारकों को लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ेः Punjab सरकार की बड़ी पहल.. मिशन रोजगार से युवाओं के सपने हुए साकार

लाभार्थियों को मिला लाभ

इसके साथ ही विभाग ने केंद्रीय पूल के लिए 124.57 लाख मीट्रिक टन (LMT) गेहूं खरीदकर और 9 लाख किसानों के खातों में 28,340.95 करोड़ रुपये जमा करके सफल रबी सीजन सुनिश्चित किया। इसी तरह, खरीफ सीजन के दौरान, विभाग ने 172.93 LMT धान खरीदा और लगभग 8 लाख किसानों के खातों में 40,119.76 करोड़ रुपये जमा किए।