Punjab

Punjab: पंजाब के युवाओं को मान सरकार का तोहफा, इस विभाग में निकली बंपर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन

पंजाब
Spread the love

Punjab के इस विभाग में निकली भर्ती, आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

Punjab News: पंजाब के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार (Bhagwant Singh Mann Sarkar) लगातार राज्य के युवाओं को नौकरी प्रदान करने के लिए सरकारी विभागों में खाली पदों पर भर्ती निकाल रही है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व वाली सरकार सूबे के युवाओं को रोजगार देने के लिए एक के बाद एक कर कदम उठा रही है। जिसके तहत विभिन्न विभागों में युवाओं के लिए भर्ती निकाली जा रही है। इसी क्रम में पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Punjab State Power Corporation Limited) में बंपर आई है। विभाग में 2 हजार 500 असिस्टेंट लाइनमैन पदों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए आवेदक आज यानी 21 फरवरी से 13 मार्च के तक किए जा सकते हैं। सरकार की तरफ से भर्ती प्रक्रिया की नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: विपक्ष पर जमकर बरसे CM भगवंत मान, अफवाहों पर दिए करारा जवाब

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Punjab: CM मान ने रावी-ब्यास जल ट्रिब्यूनल के समक्ष जोरदार तरीके से उठाया राज्य का पक्ष

जानिए क्या है योग्यता

इस भर्ती प्रक्रिया में वही लोग शामिल हो पाएंगें जिनकी उम्र 18 से 33 साल के बीच होगी। भर्ती में कुल पदों में 837 पद महिलाओं के लिए रिजर्व किए गए हैं। भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification) के दसवीं पास होने के साथ ही लाइनमैन ट्रेड में आईटीआई अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। आवेदक के पास किसी रजिस्टर्ड फैक्ट्री, कंपनी या संगठन में इलेक्ट्रिकल/वायरमैन ट्रेड में कार्य का अनुभव भी आवश्यक है। इसके अतिरिक्त आवेदक को पंजाबी भाषा (Punjabi Language) का ज्ञान होना चाहिए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सिलेक्शन प्रक्रिया भी जान लीजिए

आवेदकों के लिए एक सिलेक्शन प्रक्रिया भी निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों के लिए पहले लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद दस्तावेज वेरिफिकेशन (Document Verification) और मेडिकल होगा और चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 25 हजार 500 से 81 हजार 100 तक का वेतन दिया जाएगा। सामान्य, ईडब्ल्यूएस (EWS) और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 944 रुपए और एससी, एसटी, पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 590 रुपए है। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई या अन्य ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकता है।