Punjab

Punjab: पंजाब के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा मान सरकार का बजट, 26 मार्च को होंगे बड़े ऐलान

पंजाब
Spread the love

Punjab: भगवंत मान सरकार का बजट पंजाब के विकास को देगा नई रफ्तार: लाल चंद कटारूचक

Punjab News: पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार 26 मार्च को अपना बजट पेश करेगी। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा सदन में बजट पेश करेंगे। पंजाब सरकार (Punjab Government) के बजट को लेकर मंत्री लाल चंद कटारूचक (Minister Lal Chand Kataruchak) ने बड़ा दावा किया है। आपको बता दें कि मान सरकार के बजट को लेकर मंत्री कटारूचक (Minister Kataruchak) ने दावा किया है कि पंजाब सरकार का आने वाला बजट पंजाब की उम्मीदों पर खड़ा उतरेगा। शुक्रवार से ही पंजाब विधानसभा (Punjab Legislative Assembly) में बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण हुआ।

ये भी पढे़ंः Punjab News: CM Mann के नेतृत्व में मंत्रिमंडल ने वर्ष 2025-26 के बजट अनुमानों को दी मंजूरी

Pic Social media

मीडिया से बातचीत के दौरान पंजाब सरकार (Punjab Government) में मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कहा कि प्रदेश की भगवंत मान सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में शानदार काम किया है। मान सरकार के कामों पर पंजाब की जनता ने भरोसा दिखाया है। आज बजट सत्र में राज्यपाल ने भी अपने अभिभाषण में इस बात को दोहराया है। मैं समझता हूं कि अभी बजट सत्र पर चर्चा हो रही है। जब इसे विधानसभा में पेश किया जाएगा तो यकीनन इसमें कुछ ऐतिहासिक निर्णय लिए जाएंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कांग्रेस के बॉयकॉट और किसानों पर लाठीचार्ज वाले सवाल पर पंजाब सरकार में मंत्री लाल चंद कटारूचक ने कहा कि मैं आप लोगों से एक बात कहना चाहता हूं कि विपक्ष को अपना काम करना है। किसानों का जो मोर्चा था, उसमें एक भी किसान को लाठी नहीं लगी है। सरकार ने उनसे अपील की थी। जिसके तहत कई किसान ऐसे भी थे, सरकार की अपील पर स्वयं घर जाने के लिए राजी हो गए।

ये भी पढे़ंः Punjab: पंजाब में ट्रैफिक सुधार जारी, CM मान ने की अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती, जाम की समस्या होगी खत्म
भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) ने उनके घर जाने का पूरा बंदोबस्त किया। मंत्री लाल चंद कटारूचक ने आगे कहा कि कांग्रेस जो आरोप लगा रही है क‍ि उसको लेकर मैं कहना चाहता हूं कि हम लोगों ने कांग्रेस के काल में लाठियां खाई हैं। जेल भी जाना पड़ा है। पंजाब की भगवंत मान सरकार में किसानों पर लाठीचार्ज नहीं हुआ है। हमारे लिए किसान हमारे भाई है। कांग्रेस पार्टी विपक्ष में हैं, तो उन्हें जो जमीनी सच्चाई है उससे दूर नहीं होना चाहिए। भगवंत मान की सरकार ने जो काम पिछले 3 सालों में करके दिखाया है, जनता ने उसे पसंद किया है। भगवंत मान की सरकार, शिक्षा, स्वास्थ्य तमाम क्षेत्रों में अच्छा काम कर रही है। तीन वर्षों में 50 हजार से ज्यादा नौकरियां मेरिट पर दी गई हैं। आने वाला बजट पंजाब की उम्मीदों पर खड़ा उतरेगा।