Punjab: पंजाब में कनेक्टिविटी होगी और बेहतर, 5 नए पुलों का शुरू हुआ काम
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान राज्य के विकास के लिए पूरी तरह से सजग हैं। सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) पंजाब के एक शहर से दूसरे शहर के लिए बेहतरीन कनेक्टिविटी प्रदान कर रहे हैं। जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी न हो। इसी क्रम में पंजाब (Punjab) की भगवंत सिंह मान सरकार (Bhagwant Singh Mann Sarkar) ने 5 नए पुलों का शिलान्यास की है। आपको बता दें कि पंजाब के जल संसाधन मंत्री एडवोकेट बरिंदर कुमार गोयल (Advocate Barinder Kumar Goyal) ने विधानसभा क्षेत्र लहरा में 11.04 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 5 नए पुलों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मंत्री गोयल ने इस दौरान कहा कि झम्बोवाली चौक पर 1 और लहरागागा मुख्य नाले पर 4 नए पुल बनाने का काम आज से शुरू हो गया है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: आशीर्वाद योजना से गरीब परिवार घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर लाभ प्राप्त कर रहे हैं: Dr. Baljit Kaur

उन्होंने आगे बताया कि इन पुलों के बनने से इन नालों के आसपास रहने वाले दर्जनों गांवों के लोगों को बड़ी राहत मिल जाएगी, साथ ही आस पास के शहरों से भी अच्छी कनेक्टिविटी मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले चार दशकों से यहां के लोगों को उपयुक्त पुलों के अभाव में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा थ। कैबिनेट मंत्री ने शिलान्यास करते हुए कहा कि गांव बादलगढ़ से नवां गांव रोड पर झम्बोवाली चौक (Jhambowali Chowk) पर 3.30 करोड़ रुपये की लागत से नया पुल बनेगा, जो 18 फीट चौड़ा होगा। उन्होंने जानकारी दी कि लाहिल कलां से जवाहरवाला तथा मुनक से लेहरा सड़क (लाहिल कलां से लाहिल खुर्द पक्की सड़क पर) पर पहले निर्मित पुल संकरे और निचले हैं, जिसके कारण बरसात के मौसम में पानी रुक जाता है। सारा पानी खेतों में बह कर जाता है और इससे किसानों की फसल खराब हो जाती है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए सीधे तौर पर क्रमश: 3.15 करोड़ रुपये तथा 1.90 करोड़ रुपये की लागत से नये पुलों का निर्माण किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार ने बठिंडा को दी बड़ी सौगात, बनेगा नया बस स्टेशन, ट्रैफिक समस्या होगी खत्म
कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल (Minister Barinder Goyal) ने गांव लाहिल कलां से खेतों तक 1.33 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास करते हुए कहा कि लोगों का कच्चे रास्ते से होकर जाना बहुत खतरनाक है और लोगों की बड़ी जरूरत को देखते हुए यहां पुल बनाया जा रहा है। उन्होंने बखौरा से बल्लारन रोड पर 1.36 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल का भी शिलान्यास किया और कहा कि पुल को तीन महीने के अंदर पूरा करने का लिए दिशानिर्देश जारी किया गया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
कैबिनेट मंत्री बरिंदर गोयल ने इस दौरान कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान राज्य के विकास के लिए लगे हैं। सीएम भगवंत सिंह मान पंजाब के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसी क्रम में यहां पुलों का निर्माण मान सरकार करा रही है, जिससे लोगों को आने जाने में होने वाली समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाए।

