Punjab: बिजली बिल से जुड़ी बड़ी खबर पढ़िए, मान सरकार ने दिया बड़ा आदेश
Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार (Bhagwant Singh Mann Government) बिजली बिल को लेकर बड़ा फैसला ले लिया है। मान सरकार के फैसले के बाद अब पंजाब में लोगों को बिजली के बिल मां बोली भाषा पंजाबी (Punjabi) में भी मिलने लगे है। अभी तक सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही लोगों को बिजली बिल (Electricity Bill) मिलती है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाब के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, मान सरकार निकालेगी इस विभाग में बंपर भर्ती

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
पंजाब बिजली विभाग (Punjab Electricity Department) ने अब आदेश जारी किया है कि अंग्रेजी के साथ-साथ पंजाबी में भी बिल प्रिंट करके लोगों को दिए जा रहे है। आपको बता दें कि बिजली बिलों को पंजाबी में जारी करने की मांग वाली रिट पर सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को जानकारी दी कि 26 दिसंबर से यह व्यवस्था लागू हो गई है। अब बिजली बिल पंजाबी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में आ रहे हैं।
ये भी पढे़ंः Punjab: पंजाब के इन अधिकारियों को मान सरकार की चेतावनी, जारी हुआ सख्त आदेश
आपको बता दें कि इस रिट में बिल पंजाबी में प्रिंट करने की मांग करते हुए कहा गया था कि पंजाब के गांवों में लोगों को अंग्रेजी न आने के कारण बिजली बिल समझने में समस्या होती है। इसे देखते हुए पंजाब की मान सरकार ने दोनों भाषाओं में बिजली बिल छापना शुरू कर दिया है। बता दें कि सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) पंजाबी भाषा को बढ़ाने के लिए हर सभंव प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में मान सरकार का यह बड़ा कदम माना जा रहा है।

