Punjab

Punjab: मान सरकार ने पंथ सेवा का विजन किया पेश, 2027 के लिए तैयार हो रहा रोडमैप

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab: श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में आयोजित स्मृति कार्यक्रमों की शृंखला संपन्न हो गई।

Punjab News: श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस (350th Martyrs’ Day) के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में आयोजित स्मृति कार्यक्रमों की शृंखला संपन्न हो गई। पंजाब सरकार (Punjab Government) ने इन आयोजनों को बड़े स्तर पर कराते हुए पंथक परंपराओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से सामने रखा। इस दौरान कई अहम घोषणाएं भी की गईं, जिनसे राज्य की पंथक व सामाजिक दिशा को मजबूती मिली।

Pic Social Media

सीएम मान की ऐतिहासिक घोषणा

समागम के दौरान सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बड़ी घोषणा करते हुए पंजाब के तीनों तख्त साहिबों – श्री केसगढ़ साहिब, श्री दमदमा साहिब और श्री फतेहगढ़ साहिब के आध्यात्मिक गलियारों को ‘पवित्र नगरी’ का दर्जा देने का ऐलान किया। साथ ही अगले वर्ष भी श्री आनंदपुर साहिब में ही 351वां राज्य स्तरीय शहीदी दिवस मनाने की घोषणा की गई। इन फैसलों से पंजाब में पंथक विरासत के संरक्षण और सम्मान की नई मिसाल कायम हुई है।

2027 के लिए मजबूत होती पंथक नींव

पंजाब की राजनीति में लंबे समय तक शिरोमणि अकाली दल ही पंथक मुद्दों का एकछत्र नेतृत्व करता रहा, लेकिन भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने मात्र साढ़े तीन साल में पंथक एजेंडे पर गहरी पकड़ बना ली है। ‘सरबत दा भला एकत्रता’ में संगत ने 2027 में फिर भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनाने की अरदास की, जो सरकार की पंथक सेवा के प्रति समर्पण का जीता-जागता प्रमाण है।

ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाब सरकार ने गुरु तेग बहादर जी की 350वीं शहादत को बनाया ऐतिहासिक एवं यादगार

अरविंद केजरीवाल ने गिनाईं मान सरकार की उपलब्धियां

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंच से मान सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पंजाब में पहली बार मेरिट के आधार पर युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही हैं। 90 प्रतिशत घरों को मुफ्त बिजली, 70 साल बाद नहर के आखिरी छोर तक पानी पहुंचना, शिक्षा-स्वास्थ्य में क्रांतिकारी सुधार ये सब भगवंत मान के दूरंदेशी नेतृत्व का परिणाम हैं।

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने हाथ जोड़कर कहा, ‘भगवंत मान की सरकार पंजाब में पैसे कमाने नहीं, पुण्य कमाने आई है। हम कोठियां बनाने नहीं, गुरु साहिबान की बताई राह पर चलकर पंजाब की खुशहाली के लिए संगत का आशीर्वाद लेने आए हैं।’

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पंथ की सच्ची सेवा के लिए समर्पित है मान सरकार

मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) और अरविंद केजरीवाल ने एक स्वर में संगत को भरोसा दिलाया कि आम आदमी पार्टी पंजाब में सिर्फ सत्ता के लिए नहीं, बल्कि गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चलकर सच्ची पंथ सेवा करने का जज्बा लेकर आई है। मंच पर मौजूद कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस, अमन अरोड़ा, अनमोल गगन मान, सांसद मलविंदर कांग और पर्यटन मंत्री तरुणप्रीत सौंद ने भी संगत को परमात्मा का रूप बताते हुए हमेशा सेवा में हाजिर रहने का वचन दिया।

ये भी पढ़ेंः Punjab: गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस समर्पित समागम समापन पर CM मान व केजरीवाल की संगत संग हाज़िरी

श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र धरती पर लाखों संगत के सामने भगवंत मान सरकार ने साफ कर दिया कि 2027 में फिर जनता का आशीर्वाद लेकर पंजाब को नई ऊंचाइयों पर ले जाना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है।