Punjab: पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की सहायता से छात्रों का सपना हो रहा है पूरा, मिल रही है अच्छी शिक्षा
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान राज्य में शिक्षा व्यवस्था में लगातार सुधार लाने का प्रयास कर रहे हैं। सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) का मानना है कि पंजाब (Punjab) में बदलाव लाने के लिए सबसे जरूरी है यहां कि शिक्षा व्यवस्था में आवश्यक सुधार किए जाएं। इसके लिए सीएम मान ने स्कूलों की इमारतों से लेकर शिक्षकों की ट्रेनिंग तक पूरा ध्यान रख रहे हैं। पंजाब में बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले और आगे युवाओं को रोजगार मिले। इसके लिए पंजाब में भगवंत सिंह मान सरकार काम कर रही है।
ये भी पढे़ंः Punjab के युवाओं को CM मान ने दी बड़ी खुशखबरी, इन पदों पर निकली भर्ती

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) रंगला पंजाब (Rangla Punjab) के हर वादे को पूरा करने के लिए पूरी तत्परता से लगे हुए हैं। शिक्षा व्यवस्था में सुधारों पर मान सरकार विशेष ध्यान दे रही है।
मान सरकार ने जारी किए 92 करोड़ रुपये
सीएम भगवंत सिंह मान के निर्देश पर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब छात्रों को बड़ी सहायता भी प्रदान की जा रही है। मान सरकार ने पोस्ट- मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (Post-Matric Scholarship) को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। पंजाब सरकार की इस योजना के तहत सरकार ने साल 2024-25 के बजट प्रावधानों में से 92 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
245 करोड़ रुपये हुए मंजूर
भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann Sarkar) का उद्देश्य है कि आर्थिक समस्या के कारण पंजाब के एक भी बच्चे की पढ़ाई न छूटे। पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत गरीब छात्रों के साथ शिक्षा पूरी करने में कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं छात्रों की आर्थिक सहायता की जाती है। इसके लिए मान सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में छात्रवृत्ति के लिए 245 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं।
ये भी पढ़ेंः Punjab: CM मान की इस योजना से लाभार्थियों को मिलेगा लाभ, मान सरकार ने जारी किए 2.08 करोड़ रुपये
बेहतर हो रही है पंजाब की शिक्षा व्यवस्था
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का मानना है कि पढ़े-लिखे युवा ही पंजाब का भविष्य और वर्तमान बेहतर बनाएंगे। इसलिए सीएम इस दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं और हर जरूरी कदम उठा रहे हैं। जिससे पंजाब के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और युवाओं को लाभ मिले। पंजाब विकास की उड़ान भर रहा है। मान सरकार द्वारा किए जा रहे कामों से आने वाले समय में पंजाब में बड़ा बदलाव दिखेगा।

