Punjab

Punjab: एक्शन मोड में मान सरकार, सीमावर्ती इलाकों में स्कूल सुधारों की पड़ताल करने पहुंचे मंत्री बैंस

पंजाब
Spread the love

Punjab: सीमावर्ती स्कूलों का दौरा करने पहुंचे मंत्री बैंस, बोले अब बच्चों को मिल रही है बेहतर शिक्षा और सुविधाएं

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के अगुवाई वाली सरकार शिक्षा क्रांति को धरातल पर उतारने में जुटी है। इसी क्रम में पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Minister Harjot Singh Bains) ने अमृतसर के सीमावर्ती इलाकों में स्कूलों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। शिक्षा क्रांति के साथ बदलता पंजाब (Badlata Punjab) अभियान के तहत शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अमृतसर (Amritsar) जिले के सीमावर्ती क्षेत्र, चोगावा के टपियाला गांव स्थित स्कूल पहुंचे और सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सीमावर्ती इलाकों के कई दूसरे स्कूलों का भी निरीक्षण किया और शिक्षा क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी आम लोगों को दी।
ये भी पढे़ंः Punjab: CM भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार पंजाब पुलिस पंजाब को नशा मुक्त प्रदेश बनाने हेतु वचनबद्ध

इस मौके पर शिक्षा मंत्री बैंस ने कहा कि उन्होंने सुबह 8 बजे से अमृतसर के सीमावर्ती स्कूलों (Border Schools) का दौरा शुरू किया। इस अभियान में पूरा सरकारी अमला उनके साथ सक्रिय रूप से जुड़ा रहा। उन्होंने बताया कि जब प्रशासन और सरकार मिलकर बच्चों के स्कूलों में पहुंचते हैं, तो इससे बच्चों का उत्साह भी बढ़ता है।

ये भी पढे़ंः Punjab: पंजाब के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, मान सरकार हर गांव में बनाने जा रही है खेल का मैदान

Pic Social Media

मान सरकार के मंत्री बैंस ने आगे बताया कि पिछले समय में राज्य की शिक्षा व्यवस्था में कई महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं। स्कूलों में शौचालय, हर बच्चे के लिए बेंच, और अन्य मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी यह विकास कार्य आगे भी जारी रहेंगे। अगर कोई काम अधूरे रह गए हैं, तो उन्हें भी जल्द पूरा किया जाएगा।
गांववासियों ने शिक्षा मंत्री के दौरे की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद गांवों में स्कूलों की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है, जिससे आने वाले समय में बच्चे प्राथमिकता से सरकारी स्कूलों में ही पढ़ना चाहेंगे।

Pic Social Media