Punjab

Punjab: मान सरकार ने निभाया वादा, किसानों के खातों में आ रहे पैसे

पंजाब राजनीति
Spread the love

मंत्री लाल चंद ने कहा- किसानों के खातों में 22,815 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर

Punjab News: पंजाब के किसानों (Farmers) के लिए राहत की खबर सामने आई है। राज्य की मंडियों में इस समय गेहूं की खरीद (Procurement of Wheat) प्रक्रिया जोरों पर है। अब तक 114 लाख मीट्रिक टन गेहूं मंडियों में पहुंच चुका है, जिसमें से 111 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। बता दें कि चंडीगढ़ स्थित अनाज भवन (Anaj Bhavan) में मीडिया से बातचीत करते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक (Minister Lal Chand Kataruchak) ने कहा कि सरकारी एजेंसियों द्वारा की गई खरीद 100 लाख मीट्रिक टन के पार पहुंच चुकी है। अब तक कुल 103 लाख मीट्रिक टन गेहूं मंडियों से खरीदा जा चुका है।

Pic Social Media

किसानों को समय पर मिल रहा भुगतान

मंत्री लाल चंद कटारूचक (Minister Lal Chand Kataruchak) ने कहा कि किसानों के खातों में 22,815 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है। अब तक 6,28,674 किसान अपनी उपज लेकर मंडियों में पहुंच चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः Punjab News: पंजाब पुलिस ने पुलिस संस्थानों पर संभावित ग्रेनेड हमले को किया नाकाम

लिफ्टिंग और खरीद केंद्रों की स्थिति

लिफ्टिंग (Lifting) का कार्य भी तेज गति से चल रहा है। अब तक 47.37 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उठान हो चुका है, जोकि 72 घंटे के तय मापदंड के अनुसार 56.6 प्रतिशत है। राज्य भर में 2,885 खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 1,864 नियमित और 1,021 अस्थायी केंद्र हैं।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Punjab: बिजली मंत्री द्वारा पंजाब राज्य बिजली निगम के मोहाली स्थित नए कॉल सेंटर की प्रबंधन प्रणाली के विस्तार की घोषणा

लक्ष्य की ओर बढ़ता पंजाब

मंत्री लाल चंद कटारूचक (Minister Lal Chand Kataruchak) ने कहा कि इस बार गेहूं की पैदावार काफी अधिक हुई है, जिससे 124 लाख मीट्रिक टन के लक्ष्य को प्राप्त करना संभव हो पाएगा। उन्होंने कहा कि वह लगातार मंडियों का दौरा कर रहे हैं और अब तक किसानों की ओर से व्यवस्था को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली है। सरकार ने मंडियों में गोला-बारूद, साफ-सफाई, पेयजल, और लकड़ी के बक्से जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं भी सुनिश्चित की हैं। इस अवसर पर प्रमुख सचिव राहुल तिवारी, अतिरिक्त सचिव कमल कुमार गर्ग, और अतिरिक्त निदेशक डॉ. अंजुमन भास्कर भी उपस्थित थे।