Punjab

Punjab: पराली की समस्या से निपटने के लिए ‘मान’ सरकार अपना रही ये तकनीक

पंजाब
Spread the love

Punjab की मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही हैं।

Punjab: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) प्रदेश के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में पंजाब में पराली की समस्या (Stubble Problem) से निपटने के लिए मान सरकार ये तकनीक अपना रही है। बता दें कि पराली को नष्ट करने के लिए सरकार द्वारा किसानों को इन-सीटू और एक्स-सीटू मॉडल (Ex-situ Model) अपनाने को प्रोत्साहित किया जा रहा है। पराली जलाने की घटनाओं को कम करने के लिए सरकार CRM मशीनों का सहारा ले रही है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: CM Mann की पहल का असर! पंजाब में महिला Taxpayers की बढ़ी संख्या

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं को कम करने के लिए मान सरकार CRM मशीनों का सहारा ले रही है। ये मशीनें किसानों (Farmers) को दी जा रही हैं जिससे वे पराली का प्रबंधन कर सकें। ये मशीनें इन-सीटू और एक्स-सीटू तरीकों से पराली को नष्ट कर रही हैं। इन तकनीकों ने न केवल पिछले 3 साल से आग की घटनाओं को कम करने में मदद की है, बल्कि पराली मैनेजमेंट में भी सुधार हुआ है।

किसानों को CRM मशीनें बांटी गई

पंजाब सरकार (Punjab Government) द्वारा 32 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की बुवाई की जाती है और 2018 से अब तक राज्य भर में 1.43 लाख एकड़ में किसानों को सीआरएम मशीनें बांटी गई हैं। इसे लेकर सीएम भगवंत मान की सरकार प्रतिबद्ध है।

Pic Social Media

क्या है इन-सीटू और एक्स-सीटू मॉडल?

यह इन-सीटू प्रबंधन (In-Situ Management) में धान की पराली को सुपर-सीडर, रोटावेटर, हैप्पी सीडर, पैडी स्ट्रा चॉपर और कुछ अन्य फसल अवशेष प्रबंधन मशीनों के साथ खेत के भीतर ही तोड़ा या सड़ाया जाता है। और एक्स-सीटू में पराली को बेलर जैसी मशीनों के माध्यम से बंडलों में बदल दिया जाता है और ईंधन के रूप में उपयोग के लिए उद्योगों में ले जाया जाता है।

ये भी पढ़ेः Punjab: CM Mann का ऐतिहासिक कदम..घर-घर मुफ्त राशन

किसानों को कृषि यंत्रों पर मिल रही सब्सिडी

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इसे लेकर X पर पोस्ट किया है। केजरीवाल ने लिखा- पंजाब की हमारी आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस बार पराली की समस्या से निपटने के लिए इन-सीटू और एक्स-सीटू मॉडल अपनाया है, इसमें अवशेषों को खेत में मिलाने वाले कृषि यंत्रों पर सब्सिडी मिल रही है।

इस मॉडल की वजह से ना सिर्फ़ पराली जलाने के मामले कम हुए बल्कि पॉल्यूशन में भी कमी हो रही है और किसानों में जागरूकता भी आ रही है। इस शानदार पहल के लिए मैं पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) जी और पंजाब के हमारे किसान भाइयों को बधाई देता हूं।