Punjab की Maan सरकार द्वारा प्रदेश की शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है।
Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Maan Government) द्वारा प्रदेश की शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। पंजाब सरकार ने शिक्षा का समुचित विकास हो और लोगों में सरकारी शिक्षा पर विश्वास बहाल हो, इसके लिए पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने राज्य में 118 स्कूल ऑफ एमिनेंस (School of Eminence) खोल दिए है। आज स्कूल ऑफ एमिनेंस प्राइवेट स्कूलों को न सिर्फ टक्कर दे रहे हैं बल्कि प्राइवेट स्कूल छोड़ कर बच्चे सरकारी स्कूलों में एडमिशन ले रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: हरित ऊर्जा पर पंजाब सरकार का फोकस, ऊर्जा मंत्री ने उद्योगपतियों से मांगा साथ
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि चालू वित्तीय वर्ष में 10 हजार विद्यार्थियों (Students) ने प्राइवेट स्कूल छोड़ कर सरकारी स्कूलों में एडमिशन लिया। जबकि 2 लाख विद्यार्थी स्कूल ऑफ एमिनेंस के लिए इनरोल हुए। स्कूल ऑफ एमिनेंस ने शिक्षा क्रांति ने पंजाब में एक और मील का पत्थर हासिल किया है।
2 लाख बच्चों ने करवाया एडमिशन
स्कूल ऑफ एमिनेंस (School of Eminence) में पहली बार 82 हजार बच्चे इनरोल हुए थे। वहीं अब बढ़ कर 2 लाख से अधिक हो गए हैं। वहीं, स्कूल आफ एमिनेंस पंजाब के सभी 23 जिलों में खुल चुके हैं।
ये भी पढ़ेः Punjab: आदित्य डेचलवाल ने संभाला लुधियाना नगर निगम आयुक्त का पदभार, दिए ये निर्देश
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने कहा कि राज्य सरकार इन स्कूलों का निर्माण करके विद्यार्थियों (Students) को जीवन में ऊंची मंजिलें हासिल करने के सपनों को उड़ान दे रही है। खास करके गरीब और पिछड़े वर्गों के विद्यार्थियों की मानक शिक्षा तक पहुंच बना रही है।