Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान को नया प्रधान सचिव मिल गया है।
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) को नया प्रधान सचिव मिल गया है। पंजाब सरकार ने आईएएस अधिकारी रवि भगत (Ravi Bhagat) को मुख्यमंत्री भगवंत मान का प्रधान सचिव (Secretary General) नियुक्त किया है। फिलहाल, रवि भगत सीएम भगवंत मान के स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत थे। इससे पहले, एडीजीपी गौरव यादव मुख्यमंत्री के स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी थे। गौरव यादव 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, और उन्होंने सीएम मान के पदभार संभालने के तुरंत बाद यह जिम्मेदारी ली थी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब के सरकारी अध्यापकों के लिए गुड न्यूज, मान सरकार ने 415 शिक्षकों का किया प्रमोशन

आपको बता दें कि रवि भगत (Ravi Bhagat) अब बतौर प्रधान सचिव 1990 बैच के आईएएस अधिकारी विजय कुमार सिंह का स्थान लेंगे। विजय कुमार सिंह को दिसंबर 2023 में यह जिम्मेदारी दी गई थी, जबकि जुलाई 2023 में ए वेणु प्रसाद के इस्तीफे के बाद यह पद रिक्त हो गया था।

रवि भगत संभाल रहे हैं ये जिम्मेदारियां
रवि भगत (Ravi Bhagat) पंजाब में लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास बोर्ड समेत अन्य महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वह पंजाब ग्रामीण विकास बोर्ड के सचिव और लोक निर्माण विभाग (बिल्डिंग एंड रोड्स) के प्रशासनिक सचिव के रूप में भी कार्यरत हैं। 2023 में उन्हें सीएम भगवंत मान का स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया गया था। 2024 में उन्हें पीडब्ल्यूडी और मेडिकल एजुकेशन एवं रिसर्च विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई थी।
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) के कार्यकाल के दौरान अब तक तीन प्रधान सचिव बदले जा चुके हैं। 2022 में मुख्यमंत्री बनने के बाद, यह पद कई बार बदला गया है। लेकिन, इस समय रवि भगत के बाद स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी के तौर पर किसे नियुक्त किया गया है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ेः Punjab सरकार का बड़ा कदम, स्कूलों और कॉलेजों में एनर्जी ड्रिंक्स की बिक्री पर भी लगेगी रोक
रवि भगत की शैक्षणिक योग्यता
रवि भगत (Ravi Bhagat) की शैक्षणिक योग्यता भी काफी प्रभावशाली है। उन्होंने जियो पॉलिटिक्स में एम.फिल किया है और इसके अलावा रिजनल डेवलपमेंट में एमए, पब्लिक पॉलिसी में एम और पब्लिक पॉलिसी एंड मैनेजमेंट में एमएससी की डिग्री हासिल की है। रवि भगत ने अपनी पढ़ाई पंजाब के जालंधर यूनिवर्सिटी से की है।

