Punjab में शिक्षा को बढ़ावा दे रही है मान सरकार, 2.31 लाख छात्रों को इस बार मिलेगा छात्रवृत्ति लाभ
Punjab News: पंजाब के स्टुडेंट्स के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) पंजाब में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत हैं। सीएम भगवंत मान पंजाब के हर बच्चे को शिक्षित बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार (Punjab Government) राज्य में रहने वाले हर वर्ग के लोगों की तरक्की के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पंजाब की मान सरकार अनुसूचित जाति (Scheduled Caste) के विद्यार्थियों के कल्याण के लिए उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। भगवंत मान सरकार अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना को सुचारू रूप से चला रही है।
ये भी पढे़ंः Punjab सरकार की पहल.. वृद्ध आश्रमों के लिए 4.21 करोड़ की ग्रांट जारी की

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इसी क्रम में पंजाब सरकार ने साल 2024-25 के दौरान छात्रवृत्ति (Scholarships) के लिए 245 करोड़ रुपए की राशि आरक्षित की है। इस राशि में से 92 करोड़ रुपये की राशि सरकार ने अपने वार्षिक बजट में जारी की थी। इसके साथ ही 366 करोड़ रुपए की बकाया राशि भी जारी कर दी गई है। सरकार से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, इस वर्ष छात्रवृत्ति योजना के तहत करीब 2 लाख 31 हजार छात्र रजिस्टर्ड हुए हैं, जिन्हें इस योजना के तहत अच्छी शिक्षा मिल रही है।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: मान सरकार ने प्रवासी नागरिकों के लिए लॉन्च किया नया WhatsApp नंबर
आपको बता दें कि सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने विद्यार्थियों के अभिभावकों से अपील की कि वे छात्रवृत्ति (Scholarships) योजना के तहत अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए भविष्य में आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।