Important news for students of Punjab

Punjab: स्टूडेंट्स के लिए अहम खबर.. शिक्षा विभाग ने जारी किए नए आदेश

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के स्टूडेंट्स के लिए अहम खबर है। शिक्षा विभाग (Department of Education) ने नए आदेश जारी किये है। बता दें कि पंजाब के स्कूल शिक्षा विभाग ने सत्र 2024-25 के दौरान विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों (Students) के लिए रियायती बस पास उपलब्ध करवाने के संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किये हैं। इन निर्देशों में कहा गया है कि राज्य के सीनियर सेकेंडरी स्कूलों (Senior Secondary Schools) में नए दाखिले लेने वाले और पहले से दाखिल विद्यार्थियों की कक्षाएं भी चल रही हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः PSEB ने शुरू किया रजिस्ट्रेशन.. फार्म भरने में हुई देरी पर लगेगा भारी जुर्माना

Pic Social Media

इस लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (Education Officers) को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अधीन सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों की सूची तैयार करें। इस सूची में स्कूल-वार रियायती दरों और बस पास चाहने वाले छात्रों की संख्या का विवरण शामिल होना चाहिए। यह जानकारी मैनेजिंग डायरेक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट विभाग और मैनेजिंग डायरेक्टर, पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (PRTC), पटियाला को भेजी जानी चाहिए।

छात्रों के लिए बस पास बनाने में न हो कोई कठिनाई

वहीं, सूचियों की एक प्रति हैड ऑफिस (Head Office) को भी भेजी जाएगी जिससे संबंधित संस्थाओं को भेजी गई जानकारी के अनुसार दावों का भुगतान करते समय सूचियों का मिलान किया जा सके। इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि छात्रों के लिए बस पास बनाने में कोई कठिनाई न हो। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इन सूचियों पर हस्ताक्षर करके और प्रमाणित करके भेजें।

ये भी पढ़ेः Chandigarh PGI में HC का अब तक का सबसे बड़ा दान, गरीब मरीजों के लिए बनाया गया फंड

विद्यार्थियों की सुविधा के लिए उठाया गया यह कदम

यह कदम विद्यार्थियों (Students) की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, जिससे उन्हें शिक्षा प्राप्त करने के लिए परिवहन संबंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े। शिक्षा विभाग ने यह भी सुनिश्चित किया है कि इन निर्देशों का पालन सही तरीके से हो और छात्रों को समय पर रियायती बस पास प्राप्त हो सकें।