Punjab

Punjab: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह का दावा, इस साल 70 प्रतिशत डेंगू मरीजों में आई कमी…

पंजाब
Spread the love

Punjab के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने दावा किया है कि इस साल डेंगू मरीजों में 70 प्रतिशत की कमी आई है।

Punjab News: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Minister Dr. Balbir Singh) ने दावा किया है कि इस साल डेंगू (Dengue) मरीजों में 70 प्रतिशत की कमी आई है। बता दें कि मंत्री डॉ. बलबीर सिंह स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधिकारियों के साथ मिलकर कई जगह पर घरों, स्कूल और सरकारी बिल्डिंगों में निरीक्षण किया। जहां उन्होंने सभी जगह पर पानी की व्यवस्था को समझा और उसे चेक किया कि कहीं डेंगू फैलने जैसी स्थिति तो नहीं बनी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: ‘साड्डे बुजुर्ग, साड्डा मान’ योजना के तहत 22 लाख बुजुर्गों को मिल रहा वृद्धा पेंशन

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि एक घर के अंदर पहुंचे मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Minister Dr. Balbir Singh) ने जब घर की छत पर जाकर देखा तो वहां पर गंदा पानी भरा हुआ था। जिसके बाद उन्होंने परिवार से बातचीत की और उन्हें उक्त जगह पर सफाई करने के आदेश दिए।

डेंगू ते वार मुहिम के तहत की गई चेकिंग: मंत्री बलबीर सिंह

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) द्वारा एक मुहिम चलाई जा रही है। जिसे डेंगू ते वार मुहिम का नाम दिया है। उसके तहत हर शुक्रवार किसी न किसी जिले में चेकिंग की जाती है। इसी क्रम में जालंधर में चेकिंग के लिए पहुंचे हैं। चेकिंग में आशा वर्कर्स सहित कई अधिकारी अलग-अलग जगहों पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हैं।

Pic Social Media

स्कूल, सरकारी संस्थानों और घरों का किया निरीक्षण

मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Minister Dr. Balbir Singh) ने कहा कि जालंधर में घरों, स्कूल और कई सरकारी संस्थानों में चेकिंग की गई। पंजाब सरकार ने कई हिदायतें भी इसे लेकर जारी की हैं, जिसमें फुल स्लीव कपड़े पहनें, घरों में किसी प्रकार से पानी न जमा होने दो, घर के चारो तरफ साफ सफाई रखें और अन्य तरह के ऐसे चेतावनी जारी की गई हैं। जिससे डेंगू के केसों में कमी आए।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Punjab: दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को ‘Mann’ सरकार देगी सैलरी, जानिए कब अकाउंट में क्रेडिट होगा वेतन

इस साल 70 प्रतिशत डेंगू मरीजों में आई कमी

स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया है कि इस बार पंजाब में डेंगू (Dengue) के केसों में 70 प्रतिशत तक कमी है और अभी तक सिर्फ एक ही मौत हुई है। पिछले सालों में इस वक्त पूरे पंजाब में हाहाकार मची होती थी।