Punjab

Punjab: Harpal Cheema ने विभिन्न यूनियनों के साथ उनकी मांगों पर की बैठकें

पंजाब
Spread the love

Punjab News: वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज ‘पावरकाम और ट्रांसको ठेका मुलाजिम यूनियन’, ‘कंप्यूटर अध्यापक भूख हड़ताल संघर्ष समिति’, ‘कंप्यूटर अध्यापक यूनियन’, ‘बेरोज़गार सांझा मोर्चा’ और ‘भारत नेत्रहीन सेवक समाज’ के साथ बैठकें करके इन यूनियनों की पंजाब सरकार से संबंधित मांगों और मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और इनके हल की दिशा में कदम बढ़ाए।
ये भी पढ़ेः CM Mann: प्रकाश पर्व पर श्री भट्ठा साहिब गुरुद्वारा में नतमस्तक हुए CM मान

भारत नेत्रहीन सेवक समाज के साथ बैठक के दौरान वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि विभाग प्रदेश में नेत्रहीनों के लिए नया स्कूल खोलने और जमालपुर, लुधियाना स्थित स्कूल के स्टाफ की संख्या और अन्य जरूरी सुविधाओं के बारे में अध्ययन करे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में रिपोर्ट तैयार करके वित्त विभाग को भेजी जाए ताकि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट में आवश्यक प्रबंध किए जा सकें।

पावरकाम और ट्रांसको ठेका मुलाजिम यूनियन के साथ बैठक के दौरान यूनियन ने पी.एस.पी.सी.एल और पी.एस.टी.सी.एल में आउटसोर्स के आधार पर काम कर रहे कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों को साझा किया। वित्त मंत्री ने बिजली विभाग को यूनियन के साथ बैठक कर उनकी उचित मांगों के हल के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा यूनियन के साथ बैठक के परिणामों के आधार पर कैबिनेट सब-कमेटी की अगली बैठक में मामले पर विचार किया जाएगा ताकि यूनियन की प्रमुख मांगों का शीघ्र हल निकाला जा सके।

कंप्यूटर अध्यापक भूख हड़ताल संघर्ष समिति और कंप्यूटर अध्यापक यूनियन के साथ बैठक के दौरान वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने यूनियन नेताओं को विश्वास दिलाया कि वित्त विभाग उनकी महंगाई भत्ते से संबंधित मांग को गंभीरता से विचार कर रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि कंप्यूटर अध्यापकों की अन्य जायज़ मांगें भी विचाराधीन हैं।

बेरोज़गार सांझा मोर्चा, पंजाब द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में खाली असामियों को भरने और भर्ती में उम्र सीमा में छूट देने से संबंधित मांगें उठाई गईं। वित्त मंत्री द्वारा शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि मोर्चे की मांगों की वैधता से संबंधित कानूनी विशेषज्ञों और मोर्चे के नेताओं की उपस्थिति में बैठक की जाए ताकि इन मांगों का कानूनी तौर पर सही हल मिल सके।

ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार का बड़ा कदम, नशे की लत को रोकने के लिए New Policy लाने की तैयारी

आज की बैठकों में पावरकाम और ट्रांसको ठेका मुलाजिम यूनियन से सूबा प्रधान बलिहार सिंह, सूबा सहायक सचिव टेक चंद, सूबा दफ्तर सचिव शेर सिंह, कंप्यूटर अध्यापक भूख हड़ताल संघर्ष समिति से परमवीर सिंह और प्रदीप कुमार, कंप्यूटर अध्यापक यूनियन से सूबा प्रधान गुरविंदर सिंह, मीट प्रधान अनिल एरी, जनरल सचिव हरप्रीत सिंह, रबी मन्नण, बेरोज़गार सांझा मोर्चा से जसवंत सिंह घुबाया, रमण कुमार मलोट और सुखविंदर सिंह ढिलवां, नेत्रहीनों के मुद्दे उठाने के लिए भारत नेशनल फेडरेशन ऑफ ब्लाइंड के जनरल सचिव बलविंदर सिंह और नेत्रहीन समाज सेवक से जनरल सचिव गुरप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।